हद से ज्यादा पतली हुईं विद्या बालन,अनंत की शादी में फ्लॉन्ट की रेड लुक
Other Lifestyle Jul 13 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Our own
Hindi
शादी के बंधन में बंधे अनंत और राधिका
अनंत अंबानी और राधिका 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध गए। यह खास मौका अंबानी परिवार के लिए बेहद महत्वपूर्ण था और इसे और भी खास बनाने के लिए बी-टाउन के कई सितारे शादी में शरीक हुए।
Image credits: Our own
Hindi
विद्या बालन का रेड साड़ी लुक
विद्या बालन ने इस शादी में रेड सिल्क की साड़ी पहनकर एंट्री की। इस साड़ी में वह बेहद खूबसूरत और आकर्षक लग रही थीं। साड़ी का लाल रंग उनकी सादगी और खूबसूरती को और भी निखार रहा था।
Image credits: Our own
Hindi
विद्या ने लुक को रखा था बहुत सिंपल
विद्या बालन ने अपने लुक को बहुत ही सिंपल रखा, जिसमें उनका नेचुरल ब्यूटी साफ झलक रही थी। हैवी ज्वेलरी की बजाय उन्होंने कानों में झुमका और चूड़ी पहनकर आई थीं।
Image credits: Our own
Hindi
वजन कम करके आईं नजर
विद्या बालन को देखकर लग रहा था कि उन्होंने अपना वजन काफी कम कर लिया है। उनके इस नए अवतार ने सबको चौंका दिया और उनकी फिटनेस की तारीफें भी खूब हुईं।
Image credits: Our own
Hindi
सितारों से अलग था विद्या का अंदाज
विद्या बालन का यह सादा और खूबसूरत लुक बाकी सितारों से बिल्कुल अलग और खास था। आप भी उनके इस साड़ी लुक को वेडिंग सीजन या फेस्टिव में रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
पति संग दिए पोज
विद्या बालन ने अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ खूबसूरत पोज दीं। उनके पति भी ग्रे कलर के कुर्ता और पजामा में स्मार्ट लग रहे थें।
Image credits: Our own
Hindi
सिंपल लुक भी हो सकता है स्टाइल स्टेटमेंट
विद्या बालन का यह सादगी भरा अंदाज यह साबित करता है कि सिंपलिसिटी में भी ग्रेस और ग्लैमर हो सकता है। उनके इस लुक से हमें यह सीख मिलती है कि सादगी भी एक स्टाइल स्टेटमेंट हो सकती है।