Hindi

आखिर क्यों राधिका को अपनी शादी में पहनने पड़े बहन अंजलि के गहने ?

Hindi

राधिका का रॉयल ब्राइड लुक

राधिका मर्चेंट अंबानी फैमिली की बहू बन गई हैं। शादी में वो रॉयल ब्राइडल रूप में नजर आईं। राधिका ने अपने खास दिन के लिए अबू जानी संदीप खोसला का एक शानदार आइवरी और रेड लहंगा चुना था।

Image credits: Instagram
Hindi

लेयर्ड ज्वेलरी

दुल्हन राधिका ने अपने लुक को लेयर्ड ज्वेलरी से पूरा किया, जो उनके आउटफिट को बेहतरीन तरीके से कॉम्प्लीमेंट कर रही थी। डायमंड से बना लेयर्ड हार और चोकर से निगाहें ही नहीं हट रही थीं।

Image credits: Instagram/Ambaniupdate
Hindi

विदाई में राधिका ने रेड लहंगा पहना

राधिका ने विदाई के लिए सोने के तार से बनी ब्लाउज और रेड लहंगा पहना था। जो भी उनके दुल्हन लुक को देखा वो देखता ही रह गया। 

Image credits: Instagram
Hindi

विदाई के लिए नहीं पहना अलग गहना

राधिका ने विदाई के लिए लहंगा बदल लिया था। लेकिन ज्वेलरी को नहीं चेंज किया। उनके इस लहंगा पर भी लेयर्ड डायमंड और एमराल्ड ज्वेलरी कंप्लीटमेंट कर रही थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

पोलकी कुंदन चोकर ने दिलाई याद

राधिका ने अपने लुक को इन्हेंस करने के लिए पोलकी कुंदन चोकर पहना था। जिसे देखकर लोगों को कुछ याद आ गया। ये चोकर उनकी बहन अंजलि की थी जो उन्होंने अपने डी-डे में पहना था। 

Image credits: Instagram
Hindi

अंजलि मर्चेंट ने अपनी शादी में पहना था ये चोकर

अंजलि मर्चेंट ने यह नेकपीस 2020 में अपनी शादी में पहना था। मांग टीका,ईयरिंग्स इसी चोकर को मैच करते हुए उन्होंने पहना था। जिसे राधिका ने भी दोहराया। 

Image credits: Instagram
Hindi

राधिका और अंजलि में बेपनाह प्यार

अंजलि अपनी छोटी बहन राधिका को बहुत प्यार करती हैं। ये गहने इसी प्यार की निशानी है कि दोनों में कुछ बंटा हुआ नहीं है। इससे पहले भी राधिका ने इस चोकर को अंजलि से लेकर पहना था।

Image credits: Instagram
Hindi

ईशा के रिसेप्शन में भी राधिका ने सेम ज्वेलरी पहनी थीं

मेफयर मसाला के मुताबिक राधिका ने यह चोकर इससे पहले ईशा अंबानी के रिसेप्शन साल 20218 में पहना था। यानि ये चोकर मर्चेंट फैमिली की खानदारी ज्लेवरी में से एक है। 

Image credits: Instagram

हद से ज्यादा पतली हुईं विद्या बालन,अनंत की शादी में फ्लॉन्ट की रेड लुक

राधिका मर्चेंट ने विदाई में पहना लाल लहंगा, सोने के तार से बना ब्लाउज

भाभी राधिका और ननद ईशा का ब्राइडल लुक एक जैसा! 5 Points में जानें कैसे

अनंत की शादी में कियारा पर लट्टू हुए सिद्धार्थ, लहंगा-चोली ने लूटा दिल