मां हो तो नीता अंबानी जैसी, मेहंदी में किया ये काम, हो रहें चर्चे
Other Lifestyle Jul 13 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
नीता अंबानी बनीं सास
नीता अंबानी दूसरी बार सास बन गई हैं। उन्होंने अपने लाडले बेटे अनंत की धूमधाम के साथ शादी कीं। वो शादी के हर रस्म में बेटे के साथ खड़ी नजर आईं।
Image credits: Our own
Hindi
अपने लुक को रखा यूनिक
नीता अंबानी अनंत की शादी में अपने लुक को भी काफी यूनिक रखा। लहंगा डिजाइन से लेकर ज्वेलरी तक में वो किसी महारानी से कम नहीं लगीं। लेकिन उनके मेहंदी डिजाइन के चर्चे हर तरफ हैं।
Image credits: Our own
Hindi
बेटे की शादी के लिए रचाई खास मेहंदी
नीता अंबानी ने बेटे की शादी के लिए मेहंदी का स्पेशल डिजाइन बनवाया। उनके हथेलियों पर रची मेहंदी उनकी फैमिली के प्रति प्रेम और समर्पण की भवाना को दिखाती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
राधा-कृष्ण की छवि
नीता अंबानी के हाथों की फ्रंट हेथली पर राधा-कृष्ण की खूबसूरत छवि उकेरी गई थी। यह डिजाइन उनकी धार्मिक आस्था और प्यार का प्रतीक थी, जो इस खास मौके को और भी खास बना रही थी।
Image credits: Instagram
Hindi
फैमिली का नाम लिखवाया
नीता ने अपने हाथों के पीछे मेहंदी से पूरे परिवार का नाम लिखवाया।मुकेश अंबानी के साथ अनंत-राधिका , श्लोका-आकाश, ईशा-आनंद और बच्चों रके नाम शामिल थें।
Credits: Instagram /manav.manglani
Hindi
नीता की मेहंदी और लुक ने जीता लोगों का दिल
नीता अंबानी का यह मेहंदी डिज़ाइन न सिर्फ खूबसूरत था, बल्कि उनके परिवार के प्रति उनके गहरे संबंधों और प्यार की गवाही भी दे रहा था। इस अनोखे अंदाज ने सभी लोगों का दिल जीत लिया।
Image credits: Our own
Hindi
भाई की वेडिंग के लिए ईशा ने चुना स्पेशल हार
वहीं ईशा अंबानी अपने भाई की वेडिंग के लिए स्पेशल हार चुना था। जिसे बनाने में 4000 घंटे लगें। जिसमें पिंक और व्हाइट कलर के हजारों डायमंड लगे हुए थें।