Hindi

मां हो तो नीता अंबानी जैसी, मेहंदी में किया ये काम, हो रहें चर्चे

Hindi

नीता अंबानी बनीं सास

नीता अंबानी दूसरी बार सास बन गई हैं। उन्होंने अपने लाडले बेटे अनंत की धूमधाम के साथ शादी कीं। वो शादी के हर रस्म में बेटे के साथ खड़ी नजर आईं।

Image credits: Our own
Hindi

अपने लुक को रखा यूनिक

नीता अंबानी अनंत की शादी में अपने लुक को भी काफी यूनिक रखा। लहंगा डिजाइन से लेकर ज्वेलरी तक में वो किसी महारानी से कम नहीं लगीं। लेकिन उनके मेहंदी डिजाइन के चर्चे हर तरफ हैं।

Image credits: Our own
Hindi

बेटे की शादी के लिए रचाई खास मेहंदी

नीता अंबानी ने बेटे की शादी के लिए मेहंदी का स्पेशल डिजाइन बनवाया। उनके हथेलियों पर रची मेहंदी उनकी फैमिली के प्रति प्रेम और समर्पण की भवाना को दिखाती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

राधा-कृष्ण की छवि

नीता अंबानी के हाथों की फ्रंट हेथली पर राधा-कृष्ण की खूबसूरत छवि उकेरी गई थी। यह डिजाइन उनकी धार्मिक आस्था और प्यार का प्रतीक थी, जो इस खास मौके को और भी खास बना रही थी।

Image credits: Instagram
Hindi

फैमिली का नाम लिखवाया

नीता ने अपने हाथों के पीछे मेहंदी से पूरे परिवार का नाम लिखवाया।मुकेश अंबानी के साथ अनंत-राधिका , श्लोका-आकाश, ईशा-आनंद और बच्चों रके नाम शामिल थें।

Credits: Instagram /manav.manglani
Hindi

नीता की मेहंदी और लुक ने जीता लोगों का दिल

नीता अंबानी का यह मेहंदी डिज़ाइन न सिर्फ खूबसूरत था, बल्कि उनके परिवार के प्रति उनके गहरे संबंधों और प्यार की गवाही भी दे रहा था। इस अनोखे अंदाज ने सभी लोगों का दिल जीत लिया।

Image credits: Our own
Hindi

भाई की वेडिंग के लिए ईशा ने चुना स्पेशल हार

वहीं ईशा अंबानी अपने भाई की वेडिंग के लिए स्पेशल हार चुना था। जिसे बनाने में 4000 घंटे लगें। जिसमें पिंक और व्हाइट कलर के हजारों डायमंड लगे हुए थें।

Image credits: Our own

कौन हैं किम कार्दशियन, जिसका हाथ पकड़ नीता अंबानी लाई अनंत की शादी में

इस लग्न चढ़ जाएगी हल्दी, चुन लें अनंत की शादी से ये येलो लहंगा-साड़ी

भाई अनंत की शादी में ईशा ने पहना जड़ाऊ हार, 4000 घंटे में हुआ तैयार

नाभि में कौन सा तेल डालना है फायदेमंद, ये 6 तेल है कमाल-बेमिसाल