कौन हैं किम कार्दशियन, जिसका हाथ पकड़ नीता अंबानी लाई अनंत की शादी में
Other Lifestyle Jul 13 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Getty
Hindi
अनंत और राधिका बनें जीवनसाथी
बचपन का प्यार साकार हो गया है। 12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट हमेशा के लिए शादी के बंधन में बंध गए हैं। इस खास मौके की गवाह पूरी दुनिया से आए रईस लोग बनें।
Image credits: Instagram
Hindi
किम कार्दशियन भी बनी शादी का हिस्सा
किम कार्दशियन और उनकी बहन ख्लो कार्दशियन अनंत की शादी में पहुंची और भारतीय रंग में रंगी नजर आईं। हालांकि दोनों के बोल्ड लुक ने शादी में बवाल मचा दिया।
Image credits: Instagram
Hindi
नीता अंबानी ने किया स्वागत
लाडले की शादी में नीता अंबानी किम का हाथ पकड़ कर खुल ले आईं। रेड लहंगा में वो काफी बोल्ड लुक दे रही थीं। लहंगे को साड़ी स्टाइल में किम ने कैरी किया था।
Image credits: Instagram
Hindi
कौन हैं किम कार्दशियन
किम कार्दशियन अमेरिका की एक पॉपुलर मॉडल , रियलिटी टीवी स्टार, सिंगर और बिजनेस टायकून भी हैं। उनके नेट वर्थ की बात करें तो 1.7 बिलियन डॉलर की वो मालकिन हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
वाइल्ड नेक ब्लाउज
किम ने रेड लहंगा पहना था। इसके साथ उन्होंने वाइल्ड नेकलाइन ब्लाउज पहना था जिसमें वो क्लीवेज फ्लॉन्ट कर रही थीं।डायमंड सेट और माथे पर टीका लगाकर उन्होंने लुक पूरा किया था।
Image credits: Instagram
Hindi
किम की बहन भी नहीं लगी कम
वहीं किम की बहन ख्लो कार्दशियन ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ सीक्वेंस वर्क ऑफ व्हाइट साड़ी पहना था। हैवी डायमंड नेकलेस और टीका के साथ वो चश्मा लगाकर यूनिक लुक दे रही थीं।