AR शुभ आशीर्वाद: साड़ी में माधुरी ने लूटा दिल,नए डिजाइन का पहना ब्लाउज
Hindi

AR शुभ आशीर्वाद: साड़ी में माधुरी ने लूटा दिल,नए डिजाइन का पहना ब्लाउज

राधिका-अनंत का शुभ आशीर्वाद
Hindi

राधिका-अनंत का शुभ आशीर्वाद

13 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका का शुभ आशीर्वाद सेरेमनी रखा गया। जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे। लेकिन नजर जाकर धक-धक गर्ल माधुरी पर अटक गईं। 

Image credits: Our own
गोल्डन साड़ी में लूट लीं महफिल
Hindi

गोल्डन साड़ी में लूट लीं महफिल

अनंत और राधिका के शुभ आशीर्वाद में माधुरी दीक्षित गोल्डन साड़ी पहनी नजर आईं। उन्होंने इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहना था।

Image credits: Our own
गोल्डन टिश्यू सिल्क साड़ी
Hindi

गोल्डन टिश्यू सिल्क साड़ी

उन्होंने गोल्डन कलर की टिश्यू सिल्क साड़ी पहनी थीं। साड़ी पर सिल्वर जरी और जरदोजी का काम किया गया है। बॉर्डर को बारीक कढ़ाई से खूबसूरत बनाया गया था।

Image credits: Our own
Hindi

कोटी स्टाइल वाली मैरुन चोली

माधुरी ने साड़ी के साथ कोटी स्टाइल वाली मैरुन चोली मैच की थी। वी-नेकलाइन और स्लीवलेस इस कोटी पर गोल्डन कढ़ाई का काम किया गया था। लीव और फ्लावर डिटेलिंग डिजाइन बनाया गया था।

Image credits: Our own
Hindi

कोटी ब्लाउज से मैच किया ज्वेलरी

माधुरी दीक्षित ने लाल कलर के रूबी और ग्रीन स्टोन से सजा हैवी हार साड़ी के साथ पेयर किया। इसके साथ उन्होंने मैचिंग ईयरिंग्स पहनी।उन्होंने इसके साथ सटल मेकअप और डार्क लिपस्टिक लगाया।

Image credits: Our own
Hindi

लहंगा में बिखेरा जलवा

अनंत अंबानी और राधिका के शादी के दिन माधुरी दीक्षित ने मल्टीकलर सीक्वेंस लहंगा पहना था। पिंक दुपट्टा में वो कमाल की हसीन लग रही थीं। 

Image credits: Our own
Hindi

माधुरी का दोनों लुक कमाल का

अनंत के फंक्शन में माधुरी दीक्षित का लहंगा और साड़ी लुक दोनों बेहतरीन लगा। वो इन एथनिक ड्रेस में उम्र को पीछे छोड़ती नजर आईं। उनके इन दोनों लुक को आप रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Our own

Mrs Radhika Ambani बनते ही बदले तेवर, रंग-रूप से साथ यूं दिखाया रुबाब

मम्मी से चार कदम आगे ईशा अंबानी, पहनी फ्लोरल-एम्ब्रॉयडरी वाली Saree

मां हो तो नीता अंबानी जैसी, मेहंदी में किया ये काम, हो रहें चर्चे

कौन हैं किम कार्दशियन, जिसका हाथ पकड़ नीता अंबानी लाई अनंत की शादी में