सहेलियां पूछेंगी दाम, जल्दी से बनवाएं ये 10 साड़ी-सूट और लहंगा डिजाइन
Other Lifestyle Jul 13 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
जरी बॉर्डर वर्क साड़ी
हैवी वर्क पैटर्न की साड़ियां पसंद करती हैं तो आप ऐसी जरी बॉर्डर वर्क साड़ी चुन सकती हैं। ऐसी साड़ी आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 2000 से 5000 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
नेट सीक्विन साड़ी
इस तरह की गोल्डन कलर की नेट साड़ी आप शादी या पार्टी में पहन सकती हैं। इस साड़ी में स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप स्लीवलेस ब्लाउज साथ ही झुमके स्टाइल कर कर सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
कमलकारी वर्क साड़ी
विंटेज लुक की शौकीन हैं तो ऐसी कमलकारी वर्क साड़ियों पर पैसा खर्च कर सकती हैं। हालांकि आपको मार्केट में इसकी कॉपी काफी सस्ते दाम में या ऐसी प्रिंट वाली साड़ी भी मिल जाएंगी।
Image credits: Our own
Hindi
ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी
ऐसी सिल्क साड़ी भी आप शान से शादी में कैरी कर सकती हैं। इस साड़ी के साथ आप गोल्डन ब्लाउज और पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
हैवी वर्क रेड लहंगा
एक बार फिर पार्टी वियर लुक के लिए रेड कलर ट्रेंड में नजर आ रहा है। रेड और गोल्डन कलर कॉम्बिनेशन आपको बेस्ट और ट्रेडिशनल लुक देने में मदद करेगा।
Image credits: Our own
Hindi
कलीदार स्टोन वर्क लहंगा
मॉडर्न लुक पाने के लिए पेस्टल शेड के ब्लिंग वाले लहंगा चुनें, ये बेहद स्टाइलिश लुक देने में मदद करते हैं। इस तरह के लहंगे आप बिना दुपट्टे के स्टाइल कर सकते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
आइवरी लेस वर्क लहंगा
आइवरी में आपको ऑफ वाइट के कई ऑप्शन मिल जाएंगे। इस तरह के लहंगे के साथ हमेशा मोनोक्रॉम लुक रखें। तभी आपको लहंगे में एकदम रॉयल लुक मिलेगा।
Image credits: Our own
Hindi
बेंज कलर अनारकली
कुछ स्टनिंग स्टाइल में पहनने का मन है तो आप इस तरह का फुल लेंथ वाला बेंज कलर अनारकली सूट चुन सकती हैं। हाइट लंबी दिखाने के लिए इस आप प्लाजो के साथ वियर करें।
Image credits: Our own
Hindi
मल्टी कलर फ्लोरलेंथ सूट
एक ब्लिंग लुक क्रिएट करने के लिए आप इस तरह का सितारों से जड़ा मल्टी कलर फ्लोरलेंथ सूट बनवा सकती हैं। इसके साथ आपको कई दुपट्टा के कलर ऑप्शन मिल जाएंगे और आप स्टनिंग लगेंगी।