अनंत-राधिका की सेरेमनी में मैरी कॉम और सानिया मिर्जा का गॉर्जियस लुक
Other Lifestyle Jul 13 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Our own
Hindi
मैरी कॉम भी ब्लेसिंग सेरेमनी में पहुंचीं
अनंत अंबानी और राधिका को आशीर्वाद देने के लिए अंबानी फैमिली ने शुभ आशीर्वाद सेरेमनी रखा। जिसमें कपल को ब्लेसिंग खेल जगत के मेहमान भी आएं मैरी कॉम भी इस इवेंट में शिरकत कीं।
Image credits: Our own
Hindi
ब्लैक शरारा में मैरी कॉम
बॉक्सिंग में देश का परचम लहराने वाली मैरी कॉम इस इवेंट में ब्लैक कलर के शरारा सेट में नजर आईं। उन्होंने राउंड नेक वाली शॉर्ट सीक्वेंस वर्क कुर्ती पहना था।मैचिंग शरारा काफी लाइट था।
Image credits: Our own
Hindi
नारंगी रंग का हार
ओलंपिक पदक विजेता मैरी कॉम ब्लैक लुक में चमक जोड़ने के लिए नारंगी कलर के मोतियों की थ्री लेयर हार पहना था। इसके साथ गोल्डन चेन भी पहनी थीं। गोल्डन ईयरिंग्स इसके साथ जोड़ा था।
Image credits: Our own
Hindi
लॉन्ग स्कर्ट और जैकेट में सानिया
वहीं टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा ने रेड कलर लॉन्ग स्कर्ट और जैकेट पहन रखा था। घेरेदार स्कर्ट को मोटिफ्स और बारीक थ्रेड कढ़ाई से हैवी लुक दिया गया था।
Image credits: Our own
Hindi
फ्यूजन ड्रेस पर हैवी वर्क
सानिया ने इसके साथ मैचिंग जैकेट पहना था जिस पर हैवी कढ़ाई की गई थीं। उन्होंने अपने ड्रेस में ट्रेडिशन और मॉर्डन दोनों का टच दिया। वो इस आउटफिट में कमाल की सुंदर लग रही थीं।
Image credits: Our own
Hindi
एमराल्ड ज्वेलरी
सानिया ने इस आउटफिट के साथ ग्रीन कलर का ज्वेलरी चुना। उन्होंने हैवी चोकर के साथ उन्होंने मैचिंग ईयरिंग्स पहन रखे थें। चोकर में व्हाइट पर्ल और एमराल्ड लगे थे।
Image credits: Our own
Hindi
ग्लॉसी मेकअप
सानिया ने इस ड्रेस के साथ ग्लॉसी मेकअप किया था। महंगे वॉच और ब्रेसलेट के साथ सानिया ने अपने स्टनिंग लुक को पूरा किया था।