Hindi

अनंत के फंक्शन में पहुंची अनन्या बिरला, एमराल्ड जूलरी में लूटी महफिल

Hindi

कुमार मंगलम बिरला फैमिली संग पहुंचे

अनंत और राधिका के शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला अपनी पूरी फैमिली के साथ पहुंचें। इस दौरान उनकी बेटी अनन्या बिरला भी पहुंचीं।

Image credits: Our own
Hindi

अनन्या के लुक ने मारी बाजी

अनन्या अपने लुक से महफिल लूटती नजर आईं। कुमार मंगलम बिरला की लाडली ने इस खास मौके के लिए बेहद खूबसूरत साड़ी पहन रखी थी।

Image credits: Instagram /ananyabirla
Hindi

29 साल की अनन्या साड़ी में लगी गॉर्जियस

29 साल की अनन्या बिरला गोल्डन साड़ी पहनकर आई थीं। जिस पर हैवी सीक्वेंस वर्क और कढ़ाई का काम किया गया था। उन्होंने इसके साथ स्वीटहार्ट नेकलाइन का ब्लाउज पेयर किया था।

Image credits: Instagram /ananyabirla
Hindi

एमराल्ड जूलरी ने मारी बाजी

अनंत के फंक्शन में अंबानी लेडीज की तरह अनन्या में भी एमराल्ड जूलरी को लेकर प्रेम देखने को मिला। उन्होंने पर्ल , डायमंड और एमराल्ड से बने नेकपीस पहना था। 

Image credits: Instagram /ananyabirla
Hindi

ईयरिंग्स और रिंग बनी शान

गोल्डन साड़ी और एमरॉल्ड चोकर के साथ उन्होंने मैचिंग ईयरिंग्स पहन रखी थी। इसके साथ बड़े साइज का रिंग जोड़ा था। 

Image credits: Instagram /ananyabirla
Hindi

मिनिमल मेकअप और हेयर बन

अनन्या ने साड़ी लुक को रूपा करने के लिए मिनिमल मेकअप किया था और न्यूड लिपस्टिक लगाई थी। बालों को मैसी लुक देते हुए बन बनाया था।

Image credits: Instagram /ananyabirla
Hindi

ग्रीन लहंगा ने लूटा दिल

अनंत की शादी के दिन अनन्या ग्रीन कलर का हैवी लहंगा पहनकर पहुंची थीं। उनकी चमक के आगे बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी फिकी नजर आ रही थीं।

Image credits: Instagram /ananyabirla
Hindi

लहंगे पर किया गया था हैवी सीक्वेंस वर्क

ग्रीन कलर के लहंगे पर हैवी सीक्वेंस वर्क किया गया था। सावन में आप इस तरह के लहंगे को रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram /ananyabirla
Hindi

एमराल्ड डायमंड का हार

अनन्या ग्रीन कलर के लहंगे को कंप्लीमेंट करने के लिए हैवी एमराल्ड और डायमंड से बने हार को पहना था। आप देख सकते हैं कि इसमें कितने बड़े-बड़े पत्थर का इस्तेमाल किया गया है। 

Image credits: Instagram /ananyabirla

सैयां थामेंगे बइयां और लेंगे बलाइयां, पहनें Celebs से 8 Trendy Blouse

सहेलियां पूछेंगी दाम, जल्दी से बनवाएं ये 10 साड़ी-सूट और लहंगा डिजाइन

अनंत-राधिका की सेरेमनी में मैरी कॉम और सानिया मिर्जा का गॉर्जियस लुक

9 गज की 160 साल पुरानी Saree, Alia Bhatt ने तो इस बार हद ही कर दी!