Hindi

मिसेज राधिका अंबानी के 8 मॉर्डन ब्लाउज डिजाइन, तुरंत कर लें COPY

Hindi

कोटी ब्लाउज डिजाइन

रेशम की कढ़ाई से बने कोटी ब्लाउज डिजाइन को राधिका ने अपने शुभ आशीर्वाद सेरेमनी के लिए पहना था। ब्लाउज को डबल लेयर में बनाया गया था और फ्रंट में राउंड कट देते हुए डोरी जोड़ा गया था।

Image credits: Instagram
Hindi

फुल नेक एंड बैक कट ब्लाउज डिजाइन

राधिका ने इस ब्लाउज डिजाइन को विदाई सेरेमनी के लिए पहना था। वैसे तो इस ब्लाउज को सोने के तार से बनाया गया है। लेकिन आप इस तरह के फैब्रिक लेकर टेलर को डिजाइन दिखाकर बना सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर लॉन्ग ब्लाउज डिजाइन

राधिका ने संगीत सेरेमनी में ब्लैक कलर की शिमरी साड़ी में तहलका मचा दिया था। इस साड़ी के साथ उन्होंने ऑफ शोल्डर लॉन्ग ब्लाउज पहना था। जो उनके कमर तक गया था। 

Image credits: Instagram
Hindi

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

राधिका मर्चेंट के इस ब्लाउज डिजाइन पर हैवी वर्क किया गया है। बाजू पर लटकन लगाया गया है। वी नेक ब्लाउज डिजाइन के नीचे पट्टी जोड़कर ब्रेस्ट को पूरा सपोर्ट दिया गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

बैक स्क्वायर एंड ट्रायंगल कट

डोरी या पट्टी वाले बैक ब्लाउज से बोर हो चुके हैं तो फिर राधिका के इस डिजाइन को चुन सकते हैं।  इनके ब्लाउज के बैक में स्क्वायर और ट्रायंगल कट देकर अलग लेबल का डिजाइन क्रिएट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

डोरी ब्लाउज डिजाइन

राधिका का यह ब्लाउज काफी खूबसूरत है। फ्रंट को ट्रेडिशनल लुक देते हुए बैक को थोड़ा बोल्ड लुक दिया गया है। डीप राउंड कट के साथ डोरी बनाया गया है जिसमें ढेर सारा मोती पिरोया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर पर्ल सीक्वेंस ब्लाउज डिजाइन

लहंगे के साथ आप इस तरह का ब्लाउज डिजाइन पहन सकती हैं। हैवी पर्ल और सीक्वेंस वर्क से सजे इस ब्लाउज कोऑफ शोल्डर बनाया गया है। स्लीव्स पर राउंड डायमंड लेयर जोड़े गए हैं। 

Image Credits: Instagram