रेशम की कढ़ाई से बने कोटी ब्लाउज डिजाइन को राधिका ने अपने शुभ आशीर्वाद सेरेमनी के लिए पहना था। ब्लाउज को डबल लेयर में बनाया गया था और फ्रंट में राउंड कट देते हुए डोरी जोड़ा गया था।
राधिका ने इस ब्लाउज डिजाइन को विदाई सेरेमनी के लिए पहना था। वैसे तो इस ब्लाउज को सोने के तार से बनाया गया है। लेकिन आप इस तरह के फैब्रिक लेकर टेलर को डिजाइन दिखाकर बना सकती हैं।
राधिका ने संगीत सेरेमनी में ब्लैक कलर की शिमरी साड़ी में तहलका मचा दिया था। इस साड़ी के साथ उन्होंने ऑफ शोल्डर लॉन्ग ब्लाउज पहना था। जो उनके कमर तक गया था।
राधिका मर्चेंट के इस ब्लाउज डिजाइन पर हैवी वर्क किया गया है। बाजू पर लटकन लगाया गया है। वी नेक ब्लाउज डिजाइन के नीचे पट्टी जोड़कर ब्रेस्ट को पूरा सपोर्ट दिया गया है।
डोरी या पट्टी वाले बैक ब्लाउज से बोर हो चुके हैं तो फिर राधिका के इस डिजाइन को चुन सकते हैं। इनके ब्लाउज के बैक में स्क्वायर और ट्रायंगल कट देकर अलग लेबल का डिजाइन क्रिएट किया है।
राधिका का यह ब्लाउज काफी खूबसूरत है। फ्रंट को ट्रेडिशनल लुक देते हुए बैक को थोड़ा बोल्ड लुक दिया गया है। डीप राउंड कट के साथ डोरी बनाया गया है जिसमें ढेर सारा मोती पिरोया गया है।
लहंगे के साथ आप इस तरह का ब्लाउज डिजाइन पहन सकती हैं। हैवी पर्ल और सीक्वेंस वर्क से सजे इस ब्लाउज कोऑफ शोल्डर बनाया गया है। स्लीव्स पर राउंड डायमंड लेयर जोड़े गए हैं।