Hindi

बड़ी बहू ने फुलवारी साड़ी पहन लूटी महफिल, Backless Blouse तो लगा उफ्फ

Hindi

श्लोका का पिंक साड़ी लुक

अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता का अब नया पिंक साड़ी लुक खूब वायरल हो रहा है। जो कि अनंत-राधिका के एंटीलिया में ग्रैंड स्वागत करते वक्त देखने को मिला। 

Image credits: Instagram
Hindi

गुलाबी कलर की फुलवारी साड़ी

बहुत ही गॉर्जियस लग रहीं श्लोका ने गुलाबी कलर की फुलवारी साड़ी पहनी थी। अबु जानी, संदीप खोसला की कस्टम डिजाइन वाली इस साड़ी में बहुत ही खूबसूरत आर्टवर्क एम्ब्रॉइडरी थी।

Image credits: Instagram
Hindi

एम्ब्रॉइडरी के साथ स्टोन वर्क

साड़ी की बॉर्डर पर ऑरेंज, ब्लू, गोल्डन और हरे रंग की कढ़ाई की गई थी। साथ ही साड़ी के प्लीट्स व पल्लू पर हाथी वाला डिजाइन था। साड़ी पर की एम्ब्रॉइडरी के साथ-साथ स्टोन वर्क भी था।

Image credits: Our own
Hindi

फुलवारी ब्लाउज डिजाइन

साड़ी की मैचिंग का श्लोका ने फुलवारी ब्लाउज पहना था, जिसकी नेक लाइन राउंड और स्लीव्स हाफ थीं। साथ ही ब्लाउज की बाजुओं पर गुलाबी रंग की लटकन थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लाउज का बैकलेस डिजाइन

इस एलिगेंट ब्लाउज का बैकलेस डिजाइन था, जिसे राउंड रखकर पीछे डोरी स्टाइल दिया गया था। इस डोरी पर साड़ी की मैचिंग के लगे कलरफुल लटकन थे। 

Image credits: Instagram
Hindi

यूं पेयर की जूलरी

श्लोका ने हीरे और पन्ने का बहुत ही खूबसूरत डिजाइन वाला हार चुना था। कानों में ड्रॉप इयररिंग्स और हाथों में बैंगल्स भी थे। जो कि काफी ब्यूटीफुल लग रहे थे।

Image credits: Instagram

मानसून में इन 6 स्टेप के साथ बालों का रखें ख्याल, शाइन करेंगे हेयर

मिसेज राधिका अंबानी के 8 मॉर्डन ब्लाउज डिजाइन, तुरंत कर लें COPY

2 बेस्टी ने लूट ली महफिल, अनंत की शादी से संगीत तक में छाई इनकी ड्रेस

अनंत के फंक्शन में पहुंची अनन्या बिरला, एमराल्ड जूलरी में लूटी महफिल