मोहिनी बन मोह लेंगी अपने मर्द का मन, पहनें Katrina Kaif से 8 Blouse
Other Lifestyle Jul 14 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
डीप प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज
कैटरीना इस पाउडर ब्लू साड़ी में अपने ब्लाउज से सबका ध्यान खींच रही हैं। साड़ी को मैचिंग वेलवेट ब्लाउज के साथ कंप्लीट किया है, जिसमें डीप नेकलाइन और एम्बेलिश्ड स्ट्रैप्स हैं।
Image credits: instagram/ Katrina Kaif
Hindi
ब्लैक शॉर्ट स्लीवलेस ब्लाउज
ट्रेडिशनल ड्रेस को नए तरीके से कैरी करना चाहती हैं, तो आप कैटरीना कैफ सा ये ब्लैक शॉर्ट स्लीवलेस स्टाइलिश ब्लाउज पहन सकती हैं। साथ में हैवी लहंगा की जगह आप साड़ी वियर करें।
Image credits: instagram
Hindi
डीप वी-नेक ब्लाउज
कैटरीना कैफ की तरह आप भी साटन का कपड़ा लेकर इस तरह का डीप वी-नेक ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसकी स्लीव्स पर इस तरह से नेक एम्ब्रॉयडर्ड लगवाकर क्लासी लुक पाएं।
Image credits: instagram/ Katrina Kaif
Hindi
थ्रेड एंब्रायडरी पफ स्लीव ब्लाउज
उनका ये थ्रेड एंब्रायडरी पफ स्लीव ब्लाउज कमाल की चॉइस है। डीप वी-नेक, हैवी डिटेल्स और फ्लोरल वर्क वाली पफ फुल-स्लीव किसी भी साड़ी को खूबसूरत बना सकती है।
Image credits: instagram/Katrina Kaif
Hindi
सितारा और पर्ल वर्क ब्लाउज
आप इस तरह के ब्लाउज को लहंगे के साथ भी वियर कर सकती हैं। वैसे तो कैटरीना कैफ ने आस्तीन फुल रखी हैं आप इसमें स्लीवलेस स्टाइल चुन सकती हैं।
Image credits: instagram/ Katrina Kaif
Hindi
सीक्विन्ड स्ट्रैपी ब्लाउज
कैटरीना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि पेस्टल कलर कभी गलत नहीं होते! इस ट्रांसपैरेंट साड़ी के साथ सीक्विन्ड स्ट्रैपी ब्लाउज वाकई एलिगेंट लग रहा है।
Image credits: instagram/ Katrina Kaif
Hindi
डीप नेक कॉटन ब्लाउज
अगर आप ट्रेंडी लुक चाहती हैं तो आप कैटरीना कैफ के इस लुक से इंस्पिरेशन के सकती हैं। ये कॉटन फैब्रिक का प्रिंटेड ब्लाउज पहनकर डीवा कमाल लग रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
शिमर वर्क बंदगला ब्लाउज
आजकल नेट और शिमर ब्लाउज का काफी ट्रेंड देखा जा सकता है। अगर आप भी इस फैशन ट्रेंड का हिस्सा बनना चाहती हैं, तो हाफ स्लीव का डिजाइनर शिमर वर्क बंदगला ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।