Hindi

Alia से Isha तक के 7 Latest Jewellery Design, जो AR शादी में नजर आए

Hindi

डबल नेक सेट

गोल्डन कलर के बेस पर नीलम जड़ा ये डबल नेक सेट कमाल की चॉइस है। इस तरह का नेकलेस आप भी आर्टिफिशियल लेकर स्टाइल कर सकती हैं। ये बहुत क्लासी लगते हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

गोल्ड हैवी सेट

श्लोका मेहता ने फुल गोल्डन कलर की साड़ी के साथ मैचिंग वाला गोल्ड का हैवी सेट पहना हुआ है। इस तरह का सेट आप भी स्टाइल कर करके रॉयल लुक पा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

डायमंड-ग्रीन स्टोन सेट

नव्या का रेड कलर के आउटफिट पर डायमंड-ग्रीन स्टोन वाला जूलरी सेट सुंदर लग रहा है। इसके साथ मैचिंग ईयरिंग्स बहुत ही शानदार चॉइस रहने वाली है। 

Image credits: Our own
Hindi

वाइट एंड ग्रीन कुंदन सेट

आइवरी कलर की साड़ी हो या फिर लहंगा आप चाहें तो इस तरह का वाइट एंड ग्रीन कुंदन सेट चुन सकती हैं। ये बहुत की शानदार लग रहा है और ये लुक काफी जचता भी है। 

Image credits: Our own
Hindi

लॉन्ग पेंडेंट हैवी चोकर

गोल्ड-सिल्वर और डायमंड कलर के साथ वाला ये लॉन्ग पेंडेंट हैवी चोकर सुंदर लग रहा है। आलिया ने इसे हैवी लहंगा लुक पर पहना हुआ है।

Image credits: Our own
Hindi

हैवी डायमंड रानी हार

कई कलर के आउटफिट पर इस तरह के हैवी डायमंड रानी हार एलिगेंट लगते हैं। इसमें कई लेयर्ड होती हैं और ऐसे नेक सेट एथनिक पर मस्त लगते हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

लेयर्स राउंड नेक सेट

सिंगल लेयर्स राउंड नेक सेट को ऐश्वर्या ने मल्टी कलर के सूट के साथ कैरी किया है। इस तरह का सेट आप किसी वेस्टर्न लुक पर भी पहन सकती हैं। 

Image credits: Our own

अनंत की शादी में साली साहिबा का कहर, बैकलेस डोरी ब्लाउज से बांधा समां

बड़ी बहू ने फुलवारी साड़ी पहन लूटी महफिल, Backless Blouse तो लगा उफ्फ

मानसून में इन 6 स्टेप के साथ बालों का रखें ख्याल, शाइन करेंगे हेयर

मिसेज राधिका अंबानी के 8 मॉर्डन ब्लाउज डिजाइन, तुरंत कर लें COPY