दादी सास करेंगी बहू की जमकर तारीफ, जब पहनेंगी Aamna Sharif से 8 Suit
Other Lifestyle Jul 15 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
थ्रेड वर्क पटियाला सूट
मस्टर्ड कलर के कपड़े पर व्हाइट कलर के थागे की कढ़ाई कमाल लग रही है। इस थ्रेड वर्क पटियाला सूट में आमना शरीफ का लुक काफी ज्यादा रॉयल लग रहा है। एक्ट्रेस का पूरा लुक काबिले तारीफ है।
Image credits: instagram
Hindi
अंगरखा स्टाइल सूट
अगर आप अपने लुक को थोड़ा वेस्टर्न का तड़का देना चाहती हैं तो आमना की तरह इस अंगरखा स्टाइल सूट को इंडो-वेस्टर्न लुक में कैरी कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
वेलवेट पैंट-सूट
अगर आपको भी ब्लैक कलर बहुत ज्यादा पसंद है तो आप आमना की तरह ऐसे वेलवेट सूट कस्टमाइज करा सकती हैं। इस तरह के ब्लैक पैंट-सूट में आपको एक अलग ग्रेस मिलेगा।
Image credits: instagram
Hindi
लेस वर्क पिंक पैंट सूट
इस सूट में आमना का लुक बेहद ही ब्राइट लग रहा है। इस सूट में लेक और मिरर वर्क किया गया है जो इसे पार्टी रेडी बना रहा है। इस लुक को आप भी किसी गेट टू गेदर में आजमा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
एंब्रायडरी शरारा सूट
शरारा पैटर्न फिलहाल काफी ज्यादा ट्रेंड में बने हैं। आमना शरीफ का ये येलो कलर एंब्रायडरी शरारा सूट लुक फेस्टिवल के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।
Image credits: instagram
Hindi
कॉटन अनारकली सूट
आमना शरीफ के इस रेड कलर के कॉटन अनारकली सूट की डिजाइन काफी ज्यादा सिंपल और सोबर है। एक्ट्रेस का ये लुक आप भी कैरी कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कलीदार फ्लोरल ऑर्गेंजा सूट
स्टाइलिश लुक और पार्टी वाइब के लिए आप भी आमना की तरह ऐसा कलीदार फ्लोरल ऑर्गेंजा सूट पहन सकती हैं। ये आपको सबसे अलग दिखाने में मदद करेगा।
Image credits: instagram
Hindi
हैवी वर्क पाकिस्तानी सूट
इन दिनों पाकिस्तानी सूट काफी ज्यादा ट्रेडिंग में हैं। आप आमना की तरह ऐसा हैवी वर्क पाकिस्तानी सूट भी पहनकर स्टाइल मार सकती हैं। पेस्टल शेड में आपको काफी सारी वैराइटी मिल जाएंगी।