Hindi

स्वर्ग से उतरी अप्सरा लगीं Nita की लाडली, 3 साल में बना ये कीमती हार

Hindi

आइवरी लहंगे में ईशा

भाई अनंत अंबानी के र‍िसेप्‍शन में ईशा आइवरी कलर के लहंगे में नजर आईं। उनका ये लुक सबसे हटकर और स्टाइलिश लग रहा था। इस लुक की तस्वीर हर तरफ छाई हुई हैं।

Image credits: Our own
Hindi

यूं स्टाइल से लगाया दुपट्टा

ईशा ने मनीष मल्‍होत्रा का ये खास खूबसूरत लहंगा चुना था। साथ ही इसके दुपट्टे को उन्होंने बेल्ट से लगाया था। इसके साथ उन्‍होंने अपने इस लुक को हैवी डायमंड की कड़ों के साथ पूरा क‍िया।

Image credits: Our own
Hindi

मिडिल पार्टेड हेयर स्टाइल

इस वक्त ईशा अंबानी नए लुक से नया फैशन ट्रेंड सेट करती हुई नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने न्यूड मेकअप और मिडिल पार्टेड हेयर स्टाइल कैरी की थी। लेकिन लुक का हाईलाइट जूलरी रही।

Image credits: Our own
Hindi

हार में लगे 7 जेमस्‍टोन

ईशा का ये हार बेहद नायब है। इसे देखने में ही समझ आ रहा है कि ये कितना बेशकीमती है। क्योंकि इस नवरत्‍न नेकलेस में एक-दो नहीं बल्‍कि 7 जेमस्‍टोन लगे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

3 साल में बना हार

इस नेकलेस में ईशा बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं। शादी में खुद नीता अंबानी ने बताया कि ईशा के इस हार के ल‍िए इन जेमस्‍टोन्‍स को इकट्ठा करने में पूरे 3 साल लगे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

पहले अलग-अलग ईयररिंग्स

ईशा ने खास अंदाज में इस हार को कैरी कर नेकलेस के साथ 2 अलग रंग के ईयर‍िंग पहने। एक कान में हरा जबकि दूसरे कान में वाइट कलर का ईयरिंग है। जो कि इसका यूनिक स्टाइल है।

Image credits: Our own

Sawan 2024 पर लगाएं पिया के नाम की मेहंदी, ये यूनिक डिजाइन करें ट्राई

Ambani Wifey की हीरा-पन्ना वालीं 8 Hair Styles, महारानियां भी हुईं फेल

Sara Tendulkar से Deepika तक, शादी में 8 हसीनाओं के सबसे महंगे Outfits

दादी सास करेंगी बहू की जमकर तारीफ, जब पहनेंगी Aamna Sharif से 8 Suit