Suhana Khan Vs Sara: अनंत की शादी में किसके लहंगा लुक ने मार ली बाजी
Hindi

Suhana Khan Vs Sara: अनंत की शादी में किसके लहंगा लुक ने मार ली बाजी

परी सरीखे लगीं सारा तेंदुलकर
Hindi

परी सरीखे लगीं सारा तेंदुलकर

अनंत राधिका की वेडिंग फंक्शन में सारा तेंदुलकर काफी लहंगा में काफी खूबसूरत नजर आईं। उनके लुक की हर कोई तारीफ करता नजर आया। 

Image credits: Instagram
पिंक गोल्डन लहंगा
Hindi

पिंक गोल्डन लहंगा

सचिन तेंदुलकर की लाडली ने नीता अंबानी के बेटे के फंक्शन में पिंक गोल्डन लहंगा पहनी नजर आईं। पिंक लहंगे पर हैवी सीक्वेंस और मिरर का काम किया गया था। 

Image credits: Instagram
स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन
Hindi

स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन

लहंगा लुक को गॉर्जियस बनाने के लिए उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज पहना था। इसके साथ चोकर और ईयरिंग्स उन्होंने पहनी थी। बालों में गजरा और मिनिमल मेकअप करके अपने इस लुक को पूरा किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू लहंगा

सारा तेंदुलकर ने ब्लू कलर के लहंगे में ऑसम लग रही थी। स्ट्रिप्स ब्लाउज और लहंगे पर ब्लू सितारों का हैवी काम किया गया था। सचिन की लाडली का यह लहंगा लुक आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बार्बी डॉल लगीं सुहाना

ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ सुहाना खान ने आवरी लहंगा पहना था जिस पर खूबसूरत डिटेलिंग थी। लहंगा पर सीक्वेंस और जरी का काम किया गया था। पक्षियों की आकृति बनाई गई थीं। 

Image credits: Instagram
Hindi

गुजराती स्टाइल हंगा

सुहाना का यह लहंगा कुल काफी प्यारा था। ब्लू लहंगे के साथ उन्होंने रेड ब्लाउज पहना था। पूरे लहंगा और चोली पर हैवी जरी और रेशम के धागों का काम किया गया था। इसमें मरर भी जोड़े गए थे।

Image credits: Instagram
Hindi

लेस वर्क से सजा दुपट्टा

वहीं दुपट्टा में जरी, मिरर वर्क के साथ लेस भी लगाया गया था। गले में चोकर और ग्लॉसी मेकअप में वो बहुत ही सुंदर लग रही थीं। सारा और सुहाना दोनों के लुक आप वेडिंग में अपना सकती हैं.

Image credits: Instagram

मोहल्ले वाले करेंगे तौबा तौबा, जब पहन निकलेंगी कैटरीना सरीके 8 ब्लाउज

Hubby भी कहेंगे अप्सरा आली, जब पहनेंगी ईशा अंबानी सा लाइट शेड लहंगा

Deep Neck Blouse के 7 ट्रेंडी डिजाइन, Aamna Sharif की अलमारी से चुराएं

स्वर्ग से उतरी अप्सरा लगीं Nita की लाडली, 3 साल में बना ये कीमती हार