पाउडर ब्लू और सिल्वर कलर का ये नेट लहंगा लेटेस्ट डिजाइन में से एक है। इसे आप बाजार से फैब्रिक लेकर वेडिंग सीजन के आने तक काफी बेहतरीन तरीके से कस्टमाइज करा सकती हैं।
एकबार फिर से जरी वर्क वालीं बनारसी साड़ियों की ट्रेंड वापस आ चुका है। इसमें आपको कई कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। साथ ही आपको मार्केट में इसकी कॉपी सस्ते में मिल जाएगी।
अनन्या ने काफी रॉयल तरीके से इस पर्पल लहंगे को कैरी किया है। इसमें गोल्डन मोटिफ्स के साथ पोल्का डिजाइन है। फाइन वर्क इस घेरदार लहंगे को काफी ग्रेसफुल बना रहा है।
उर्मिला के इस लॉन्ग लेंथ सूट पर हैवी एम्ब्रॉयडरी वर्क किया हुआ है। ये आउटफिट नाइट पार्टी लुक के लिए बेस्ट है। इस तरह के आउटफिट को आप लोकल बाजार से सस्ते में खरीद सकती हैं।
कियारा का रेड और पर्पल कलर का लहंगा तोरानी ने डिजाइन किया है। ये मल्टी कलर गुजराती स्टाइल लुक देते हैं। इस तरह के कॉम्बिनेशन देखने में बेहद क्लासी और रॉयल टच देने का काम करते हैं।
अनारकली सेट रॉयल लुक पाने के लिए वियर कर सकती हैं। सेट में एम्ब्रॉयडरी वर्क है साथ ही इसमें टिश्यू वाला दुप्पटा हैवी लुक दे रहा है। बाजार में ये आपको 3 से 5 हजार कर मिल जाएगा।
आप पिंक कलर का फ्लोरल प्रिंट कपड़ा लेकर हैवी स्कर्ट और ब्रालेट पहनकर ऐसा डिजाइनर लुक क्रिएट कर सकती हैं। इसके साथ नेट का दुपट्टा लेकर लहंगे के कपड़े का बॉर्डर लगवाएं।।
सिल्क साड़ी स्टाइलिश और मॉडर्न लुक देती है। आप प्रिंटेड साड़ी लेकर उसमें ऐसी हैवी बॉर्डर लगवाएं। साथ ही एक बॉर्डर मैचिंग का दुपट्टा लेकर ईशा के इस रॉयल लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।
डबल दुपट्टे डिजाइन वाले लहंगा ट्रेंड में है। जैकलीन का ये पर्पल और गोल्डन कॉम्बिनेशन के साथ मल्टी-शेड ब्लाउज वाला लहंगा आप भी रीक्रिएट कर सकती हैं। साथ में टेम्पल ज्वेलरी पहनें।
अगर लाइट कलर में कुछ पहनने का सोच रही हैं तो आप इस तरह के एम्ब्रॉयडरी वर्क लहंगा स्टाइल कर सकती हैं। लहंगा स्टाइल के लिए आप एक्ट्रेस अनन्या पांडे के लुक से आइडिया ले सकती हैं।