Hindi

बड़ी हसीना तो छोटी बहन महजबीना! Ambani's को यूं पछाड़ गईं Diya Mehta

Hindi

दीया का टॉप नॉच फैशन

आकाश अंबानी की साली साहिबा और श्लोका मेहता की छोटी बहन दीया मेहता का फैशन अनंत की शादी में टॉप नॉच रहा। उनके 2 गुजराती स्टाइल लहंगे अंबानी लेडीज पर भारी पड़ते नजर आए। 

Image credits: Our own
Hindi

खुद डिजाइन किए लहंगे

पेशे से स्टाइलिस्ट दीया ने हर फंक्शन में अपना डिजाइन किया हुआ लहंगा-चोली पहना है। जिसमें उनका रूप-रंग और गुजराती स्टाइल कमाल का लग रहा था। 

Image credits: Our own
Hindi

जरी वर्क गोल्डन लहंगा

दीया ने इस लहंगे के लिए डिजाइनर रिम्पल और हरप्रीत से हाथ मिलाया। इस गोल्डन लहंगे पर जरी के काम के साथ मिरर वर्क किया गया है। साथ ही इसमें जिगजैग डिजाइन बना है।

Image credits: Our own
Hindi

मल्टी कलर गुजराती लहंगा

गुजराती रंग में रंगीं दीया ने एक फंक्शन में फुली एम्ब्राइडरी वर्क वाला मल्टी कलर गुजराती लहंगा चुना था। इसपर मल्टीकलर थ्रेड के वर्क किया गया है और मैचिंग ब्लाउज को तैयार किया है। 

Image credits: Our own
Hindi

मिरर वर्क संग कलरफुल थ्रेड

लहंगे में जान डालने के लिए कई कलरफुल थ्रेड के साथ-साथ अलग-अलग डिजाइन पैटर्न्स बनाए गए हैं। साथ ही इसपर खूब मिरर वर्क किया गया है। जो कि इसे यूनिक बना रहा है।

Image credits: Our own
Hindi

गोटे से निखारी खूबसूरती

लहंगे के नीचे बॉर्डर में येलो, ग्रीन, ब्लू और पिंक कलर ऐड किए गए हैं। पिंक बॉर्डर पर बनी बेल और गोटे की लेस लगी है। जिससे इसकी खूबसूरत निखरकर आ रही है।

Image credits: Our own
Hindi

रंग-बिरंगा गुजराती स्टाइल दुपट्टा

लहंगे की जान इसका गुजराती स्टाइल दुपट्टा है। इसकी वजह से यह लहंगा लुक अच्छा लग रहा है। मल्टी थ्रेड फूल, पत्नी, लीव्स और बेलें हैं। साथ ही रंग-बिरंगे कलर्स से बॉर्डर सजाया है।

Image credits: Our own
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन डीटेलिंग

दीया ने लहंगे के साथ मैचिंग सेक्विन सितारों वाला गोल्डन ब्लाउज चुना है। जिसकी स्वीटहार्ट नेकलाइन पर लेस से डीटेलिंग है। स्लीव्स और बॉर्डर पर सुनहरे मोती लगे हैं। 

Image credits: Our own

500 कैरेट का करोड़ों का एमराल्ड हार! सिर पर सजा बैठीं Kim Kardashian

अनंत की शादी में नीता का जलवा, पहनीं दुनिया की सबसे बेहतरीन 7 ज्वेलरी

सस्ते में बन जाएंगी सुंदरी! घर की शादी में पहनें 10 लहंगा-साड़ी और सूट

ऑफिस में लगेंगी कूल-डैसिंग, पहनें कैटरीना कैफ सी 8 शर्ट