Hindi

500 कैरेट का करोड़ों का एमराल्ड हार! सिर पर सजा बैठीं Kim Kardashian

Hindi

कटआउट गाउन में हॉट किम

किम कार्दशियन का अंबानी की रॉयल वेडिंग से रेड कटआउट गाउन वाला लुक वायरल हो रहा है। जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। इसमें वो बला की हॉट लग रही हैं। 

Image credits: Kim Kardashian/instagram
Hindi

पल्लू ओढ़ माथे पर सजाया हार

किम के इस आउटफिट में सबसे ज्यादा ध्यान सिर पर पहने करोड़ों के पन्ना जूलरी ने खींचा। जी हां, लाल पल्लू ओढ़कर किम ने सिर पर ताज की तरह एमराल्ड हार सजाया हुआ था। 

Image credits: Kim Kardashian/instagram
Hindi

थ्री-पीस ड्रेस में ढाया कहर

गौरव गुप्ता की डिजाइन इस थ्री-पीस ड्रेस में किम ने अंबानी वेडिंग में कहर ढा दिया और ये कई हसिनाओं के लुक्स पर भारी पड़ गया है। क्योंकि इसमें उनकी एक सिंगल जूलरी करोड़ों की है।

Image credits: Kim Kardashian/instagram
Hindi

यहां ले ली जूलरी

किम ने Lorraine Schwartz ब्रांड की जूलरी पहनी है। उनके सिर पर अलग-अलग साइज के खूब सारे पन्ने वाला हेडपीस हैं। यही नहीं हसीना ने पन्ने का ही हाथ फूल और रिंग भी स्टाइल की। 

Image credits: Kim Kardashian/instagram
Hindi

500 कैरेट से भी ज्यादा पन्ना

जानकारी के मुताबिक करीब-करीब उन्होंने 500 कैरेट से भी ज्यादा का पन्ना अपने इस लुक के लिए पहना है। जो कि उनके लुक का सबसे ज्यादा सेंटर ऑफ अट्रैक्शन पॉइंट रहा। 

Image credits: Kim Kardashian/instagram
Hindi

ऐसी रही ड्रेस डिटेलिंग

किम के इस लुक में ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज और मैचिंग स्कर्ट थी। हॉल्टर नेकलाइन वाले ब्रालेट को बस्ट पर कटआउट डिजाइन दिया गया। स्कर्ट में साइड थाई-हाई स्लिट दिया गया था।

Image credits: Kim Kardashian/instagram

अनंत की शादी में नीता का जलवा, पहनीं दुनिया की सबसे बेहतरीन 7 ज्वेलरी

सस्ते में बन जाएंगी सुंदरी! घर की शादी में पहनें 10 लहंगा-साड़ी और सूट

ऑफिस में लगेंगी कूल-डैसिंग, पहनें कैटरीना कैफ सी 8 शर्ट

देवर की बारात में लगेंगी हूर, पहनें श्लोका अंबानी जैसे 6 लहंगा