Muharram 2024: अल्लाह का बरसेगा आशीर्वाद अपनों को भेजे ये कोट्स
Hindi

Muharram 2024: अल्लाह का बरसेगा आशीर्वाद अपनों को भेजे ये कोट्स

मोहर्रम 2024
Hindi

मोहर्रम 2024

अल्लाह आपको प्यार, बहादुरी, ज्ञान, संतुष्टि, स्वास्थ्य, धैर्य और स्वच्छता के तहफों से नवाज़े!

Image credits: adobe stock
मोहर्रम व्हाट्सएप स्टेटस
Hindi

मोहर्रम व्हाट्सएप स्टेटस

सजदे से कर्बला को बंदगी मिल गई, सब्र से उम्मत को जिंदगी मिल गई, एक चमन फातिमा का गुज़रा मगर सारे इस्लाम को जिंदगी मिल गई।

Image credits: adobe stock
मोर्हरम मैसेज इन हिंदी
Hindi

मोर्हरम मैसेज इन हिंदी

एक दिन बड़े गुरूर से कहने लगी जमीन, है मेरे नसीब में परचम हुसैन का, फिर चांद ने कहा मेरे सीने के दाग देख, होता है आसमान पर भी मातम हुसैन का।

Image credits: adobe stock
Hindi

मोहर्रम के कोट्स

कर्बला की जमीं पर खून बहा, कत्लेआम का मंजर सजा, दर्द और दुखों से भरा था सारा जहां, लेकिन फौलादी हौसले को शहीद का नाम मिला।

Image credits: adobe stock
Hindi

मोहर्रम कोट्स इन हिंदी

अल्लाह हम सभी को आपके सभी पापों के लिए माफ कर दे और हमें खुशी और प्यार प्रदान करे। मुहर्रम मुबारक हो!

Image credits: adobe stock
Hindi

मोहर्रम कब है

करीब अल्लाह के आओ तो कोई बात बने, ईमान फिर से जगाओ तो कोई बात बने, लहू जो बह गया कर्बला में उनके मकसद को समझो तो कोई बात बने।

Image credits: adobe stock
Hindi

मोहर्रम क्यों मनाई जाती है

अपनी तकदीर जगाते हैं तेरे मातम से, खून की राह बिछाते हैं तेरे मातम से, अपनी इजहारे-ए-अकीदत का सिलसिला ये है, हम नया साल मनाते हैं तेरे मातम से।

Image credits: adobe stock
Hindi

आशुरा कोट्स

Image credits: adobe stock
Hindi

मुहर्रम शायरी

पानी का तलब हो तो एक काम किया कर, कर्बला के नाम पर एक जाम पिया कर, दी मुझको हुसैन इब्न अली ने ये नसीहत, जालिम हो मुकाबिल तो मेरा नाम लिया कर।

Image credits: adobe stock

60+ में लगेंगी गॉर्जियस मॉम, जब पहनेंगी जरीना वाहब सी 8 साड़ी-सूट

24 घंटे बिकिनी में रहने वाली Kim इतनी संस्कारी, भारत में की मंदिर पूजा

बड़ी हसीना तो छोटी बहन महजबीना! Ambani's को यूं पछाड़ गईं Diya Mehta

500 कैरेट का करोड़ों का एमराल्ड हार! सिर पर सजा बैठीं Kim Kardashian