Hindi

अंबानी फैमिली के घर हर संडे कहां से आता है खाना, राधिका ने बताया पता

Hindi

मर्चेंट से हुईं राधिका अंबानी

राधिका मर्चेंट शादी के बाद अंबानी फैमिली की सबसे यंग छोटी बहू बन गई हैं। भव्य शादी के बाद उनका ग्रैंड रिसेप्शन हुआ। जिसमें कई बड़ी छोटी हस्तियों ने शिरकत कीं।

Image credits: Instagram
Hindi

मैसूर कैफे की मालकिन भी पहुंचीं

अनंत और राधिका के रिसेप्शन में माटुंगा में कैफे मैसूर की मालकिन शांतेरी नायक भी पहुंचीं। जहां पर अनंत और राधिका ने उनका जोरदार स्वागत किया।

Image credits: Instagram
Hindi

राधिका और अनंत ने पैर छूकर किया प्रणाम

राधिका और अनंत ने उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान राधिका ने कहा कि हम हर रविवार को आपका खाना खाते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉलेज के दिनों से पसंद है मैसूर कैफे

मुकेश अंबानी भी इस रेस्त्रां के दीवाने हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि 1975-79 में केमिकल इंजीनियरिंग के चार साल, मैं वहीं से खाना खाता था।

Image credits: instagram
Hindi

इडली और डोसा फेवरेट डिश

मुकेश ने बताया था कि मैसूर कैफे से इडली और डोसा ऑर्डर करते हैं। उन्हें वीक में जब भी मौका मिलता है एक बार वहां जरूर जाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

स्मृति ईरानी का भी फेवरेट कैफे

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी मुंबई में जब होती हैं तो मैसूर कैफे जाती हैं। उन्हें भी वहां का साउथ इंडियन फूड काफी पसंद है। 

Image credits: social media
Hindi

1936 में स्थापित हुआ मैसूर कैफे

मुंबई के माटुंगा में मैसूर कैफे 1936 से हैं। कर्नाटक के मैंगलोर के अक्कर गांव में जन्मे ए राम नायक ने इस दुकान की स्थापना की थी। जहां पर साउथ इंडियन डिश परोसा जाता है। 

Image Credits: social media