कसी बाजू की जगह ब्लाउज पर बनवाएं ये खुली-खुली 8 आस्तीन
Other Lifestyle Jul 17 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
शोल्डर पफ डिजाइन
कॉटन या ऑर्गेंजा साड़ी पर स्टाइलिश लुक अपनाने के लिए आप शोल्डर के पास प्लीट्स डलवा कर पफ स्टाइल ब्लाउज बनवाएं और इसमें नीचे टाइट स्लीव्स दें।
Image credits: Pinterest
Hindi
लूज स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन
हिना खान की तरह आप बोट नेक ब्लाउज में इस तरह की लूज बेल स्लीव्स बनवा सकती हैं। इसके साथ कोई भी शिफॉन या जॉर्जेट की साड़ी कैरी करें।
Image credits: Instagram
Hindi
केप स्टाइल ब्लाउज
साड़ी में एकदम बोल्ड और सेक्सी लुक के लिए आप सिंपल सी साड़ी पर प्लेन ब्लाउज की जगह इस तरीके का केप स्टाइल ब्लाउज ट्राई करें। यह बहुत ही स्टाइलिश लगेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
बेल स्लीव्स ब्लाउज
ब्लाउज में एकदम खुली-खुली आस्तीन लगवाने के लिए आप इस तरह की लेयर वाली बेल स्लीव्स भी लगवा सकती हैं। इसके साथ कंट्रास्ट में रेड साड़ी कैरी करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
वन शोल्डर ब्लाउज डिजाइन
आप इस तरीके से एक साइड स्लीवलेस स्टाइल देकर दूसरी तरफ स्लीव्स ऐड करके एकदम स्टाइलिश लुक अपना सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
ऑर्गेंजा स्लीव्स ब्लाउज
वाइब्रेंट लुक के लिए आप स्लीव्स में ऑर्गेंजा मटेरियल लगवा सकती हैं और इसकी लूज सी स्लीव्स बनवाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
शिमर बेल स्लीव्स ब्लाउज
सिंपल सी साड़ी पर गॉर्जियस लुक के लिए आप सीक्वेंस या शिमर वाला इस तरीके का ब्लाउज बनवाएं। इसमें हाफ स्लीव्स में लूज स्लीव्स अटैच करें।