Hindi

कसी बाजू की जगह ब्लाउज पर बनवाएं ये खुली-खुली 8 आस्तीन

Hindi

शोल्डर पफ डिजाइन

कॉटन या ऑर्गेंजा साड़ी पर स्टाइलिश लुक अपनाने के लिए आप शोल्डर के पास प्लीट्स डलवा कर पफ स्टाइल ब्लाउज बनवाएं और इसमें नीचे टाइट स्लीव्स दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

लूज स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

हिना खान की तरह आप बोट नेक ब्लाउज में इस तरह की लूज बेल स्लीव्स बनवा सकती हैं। इसके साथ कोई भी शिफॉन या जॉर्जेट की साड़ी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

केप स्टाइल ब्लाउज

साड़ी में एकदम बोल्ड और सेक्सी लुक के लिए आप सिंपल सी साड़ी पर प्लेन ब्लाउज की जगह इस तरीके का केप स्टाइल ब्लाउज ट्राई करें। यह बहुत ही स्टाइलिश लगेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

बेल स्लीव्स ब्लाउज

ब्लाउज में एकदम खुली-खुली आस्तीन लगवाने के लिए आप इस तरह की लेयर वाली बेल स्लीव्स भी लगवा सकती हैं। इसके साथ कंट्रास्ट में रेड साड़ी कैरी करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

वन शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

आप इस तरीके से एक साइड स्लीवलेस स्टाइल देकर दूसरी तरफ स्लीव्स ऐड करके एकदम स्टाइलिश लुक अपना सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑर्गेंजा स्लीव्स ब्लाउज

वाइब्रेंट लुक के लिए आप स्लीव्स में ऑर्गेंजा मटेरियल लगवा सकती हैं और इसकी लूज सी स्लीव्स बनवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

शिमर बेल स्लीव्स ब्लाउज

सिंपल सी साड़ी पर गॉर्जियस लुक के लिए आप सीक्वेंस या शिमर वाला इस तरीके का ब्लाउज बनवाएं। इसमें हाफ स्लीव्स में लूज स्लीव्स अटैच करें। 

Image Credits: Pinterest