Hindi

अपनी शादी के लिए खरीदें Aditi Rao का स्वर्ण लहंगा, इतने में मिल रहा

Hindi

अदिति राव का शाही अंदाज

अदिति राव हैदरी हमेशा अपने शाही अंदाज से हर जगह लाइमलाइट लूट लेती हैं। ऐसा ही तब हुआ जब उनको गोल्ड जरी वर्क वाले फुल ब्राइडल लहंगे में देखा गया। इसमें वो बहुत हसीन लगीं। 

Image credits: Aditi Rao Hydari/instagram
Hindi

फारसी सोने का लहंगा

अदिति राव हैदरी ने अंबानी के इवेंट में फैशन डिजाइनर Ridhi Mehra का फारसी सोने का लहंगा पहनकर पहुंची थी। इसीलिए इस लहंगे का नाम स्वर्ण लहंगा है जो कि बहुत ही रॉयल है। 

Image credits: Aditi Rao Hydari/instagram
Hindi

गोल्ड और सिल्वर जरी जरदोजी

पहले तो आपको बता दें कि इस एथनिक लहंगा में अदिति को स्टाइलिस्ट Sanam Ratansi ने स्टाइल किया। पूरे लहंगे को गोल्ड और सिल्वर जरी जरदोजी वर्क से हैवी बनाया गया है।

Image credits: Aditi Rao Hydari/instagram
Hindi

प्लंजिंग नेकलाइन वाला ब्लाउज

अदिति ने लहंगे को प्लंजिंग नेकलाइन और वन थर्ड स्लीव्स वाले ब्लाउज के साथ पहना। जिस पर सेम इंट्रीकेट कढ़ाई की गई। वहीं दुपट्टे को टिश्यू फैब्रिक से बॉर्डर गोल्डन एंब्रायडरी किया है।

Image credits: Aditi Rao Hydari/instagram
Hindi

खरीदना है ये ब्राइडल लहंगा?

अगर आप भी अपनी शादी में अदिति राव हैदरी की तरह Swarn Lehenga पहनकर अप्सरा सी इठलाना चाहती हैं तो यहां जान लें इसके लिए आपको कितने रुपए खर्च करने होंगे? 

Image credits: Aditi Rao Hydari/instagram
Hindi

इतनी है लहंगे की कीमत

अगर आप ऐसे पेस्टल शेड की शौकीन हैं तो अपनी शादी के लिए इस गोल्डन कढ़ाई वाले लहंगे को ले सकती हैं। ridhi mehra के इस Swarn lehenga set की कीमत 292,800 रुपये है।

Image credits: Our own
Hindi

गोल्डन लहंगे का अलग ग्रेस

अगर आपने अपनी शादी में ये पेस्टल शेड लहंगा पहना तो वाकई आप किसी अप्सरा से कम नहीं लगेंगी। साथ ही गोल्डन लहंगे का ग्रेस भी अलग ही आता है। 

Image credits: Our own

8 Travel Tips काम करेंगी आसान, चिपचिप गर्मी में ऐसे प्लान करें Holiday

रुष्ट हो जाएंगे भोले बाबा, अगर सावन में शिव जी को अर्पित की ये 6 चीज

उर्वशी रौतेला सूट में लगती हैं संस्कारी, 8 Pic में देखें बेदाग ब्यूटी

Sawan में तन होगा हरा, सस्ते में खरीदें TV की अनुपमा सी 8 ग्रीन साड़ी