Hindi

36 की मॉम भी लगेंगी हूर, पहनें रुबीना दिलैक सी 8 ग्रीन साड़ी-सूट

Hindi

प्लेन ग्रीन साटन साड़ी

रुबीना दिलैक की यह ग्रीन साड़ी ब्लैक फुल स्लीव्स ट्रांसपेरेंट ब्लाउज के साथ आकर्षक लग रही हैं। इसे आप किसी खास मौके पर पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड ग्रीन सूट

फ्रंट कट ग्रीन कलर के प्रिंटेड सूट में पिंक कलर का टचअप दिया है। रुबीना इसके साथ पिंक पैंट पहना है। यह डिजाइन काफी स्टाइलिश है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ऑलिव ग्रीन ऑर्गेंजा साड़ी

रुबीना दिलैक ऑलिव ऑर्गेंजा साड़ी में कमाल की सुंदर लग रही हैं। साड़ी पर गोल्डन बॉर्डर दिया गया है। ब्रालेट ब्लाउज के साथ उन्होंने इस लुक को चुना है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन वेलवेट सूट

ग्रीन वेलवेट सूट पर सिल्वर जरी का काम किया गया है। जो काफी सुंदर लग रहा हैं। आप इस तरह का सूट किसी भी पार्टी या फेस्टिव सीजन में कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन को-ऑर्ड ड्रेस

सावन में अगर आप  सूट और साड़ी से अलग कुछ पहनना चाहती हैं तो फिर रुबीना के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। ग्रीन कलर के को-ऑर्ड ड्रेस पर ब्लैक प्रिंट दिया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिटेंड ग्रीन साड़ी

ग्रीन जॉर्जेट साड़ी का यह डिज़ाइन हल्के और खूबसूरत लुक के लिए परफेक्ट है। रुबीना की तरह आप इसके साथ पफ स्लीव्स ब्लाउज जोड़ सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो सूट विद ग्रीन पटियाला सलवार

आप ग्रीन कलर के पटियाला सलवार के साथ रुबीना की तरह येलो कुर्ती जोड़ सकती हैं। येलो कुर्ती के नीचे ग्रीन थ्रेड के साथ मिरर वर्क किया गया है। इसके साथ ग्रीन दुपट्टा सही लग रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन नेट सूट विद ग्रीन पैंट

ग्रीन दुपट्टा और पैंट के साथ रुबीना का यह गोल्डन नेट सूट सुंदर लग रहा है। यह ग्रीन ड्रेस  डिजाइन आपको मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों लुक देगा।

Image credits: social media

करोड़ों से नीचे बात ही नहीं बनती! मोटी कीमत में Isha ने लिया मांग टीका

हैवी ब्रेस्ट पर परफेक्ट लगेगी, प्रियंका चोपड़ा जैसे 8 ब्लाउज डिजाइन

Mulberry Silk से Paithani Saree तक, 8 महंगी साड़ी की शौकीन Nita Ambani

अपनी शादी के लिए खरीदें Aditi Rao का स्वर्ण लहंगा, इतने में मिल रहा