Hindi

Hariyali Teej के लिए अभी से चुन लें 8 साड़ियां, पड़ोसन भी जल-भुनेंगी

Hindi

सीक्विन बॉर्डर सिल्क साड़ी

जाहन्वी का ये साड़ी लुक काफी ज्यादा शानदार लग रहा है। यंग गर्ल्स पर इस तरह की सीक्विन बॉर्डर सिल्क साड़ी डिजाइन खूब जचेगी। इसे आप अपनी अलमारी में जरूर शामिल करें। 

Image credits: instagram
Hindi

आर्ट वर्क साड़ी डिजाइन

अगर आप सिंपल सोबर साड़ी लुक को कैरी करना पसंद करती हैं तो आप इस तरह ही आर्ट वर्क साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। जो कि स्टनिंग लगती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मल्टी शेड मिरर वर्क साड़ी

मिरर वर्क का ट्रेंड एकबार फिर से लौट आया है। पूरी साड़ी पर ये वर्क नहीं चाहती हैं तो आप बॉर्डर पर या फिर पल्लू पर ऐसे डिजाइन्स वाली साड़ी को ले सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

लाइट वेट बनारसी साड़ी

अपने लुक को रॉयल बनाने के लिए आप हमेशा ट्रेडिशनल साड़ी चुनें। इस तरह की लाइट वेट वाली बनारसी साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। ये आपके लुक में चार चांद लगा देगी।

Image credits: instagram
Hindi

जरी वर्क सिल्क साड़ी

सिल्क साड़ी काफी ज्यादा स्टाइलिश लुक देती है। आप आलिया की तरह ही ऐसी मोस्ट वॉन्टेड साड़ी को भी खास मौके पर पहन सकती हैं। ये आपको रॉयल लुक देगी। 

Image credits: Our own
Hindi

गोटा वर्क जॉर्जेट साड़ी

प्लेन साड़ियों से मन भर गया है तो आप इस तरह की गोटा वर्क जॉर्जेट साड़ी में भी काफी ज्यादा खूबसूरत लग सकती हैं। इस लुक से आप फैशन और स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड ऑर्गेंजा साड़ी

फैब्रिक की बात हो या फिर प्रिंट की, आप इस तरह की सबसे ज्यादा पसंद की जा रहीं प्रिंटेड ऑर्गेंजा साड़ी भी चुन सकती हैं। ये ईजी टू वियर होती हैं और काफी कंफर्टेबल रहती हैं। 

Image credits: instagram

स्त्री का पूरा होगा 16 शृंगार, पूजा में पहनें श्रद्धा कपूर सी 7 Saree

8 Multi Color Blouse हर बॉडी पर लगेंगे कमाल-बवाल, पहनें New Designs

36 की मॉम भी लगेंगी हूर, पहनें रुबीना दिलैक सी 8 ग्रीन साड़ी-सूट

करोड़ों से नीचे बात ही नहीं बनती! मोटी कीमत में Isha ने लिया मांग टीका