Sreejita de से चुनें 8 ब्लाउज डिजाइन, Heavy Breast पर खूब खिलेगा
Other Lifestyle Jul 19 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
35 की हुईं श्रीजिता डे
टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे 19 जुलाई को अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर हम एक्ट्रेस के यहां पर कुछ ब्लाउज डिजाइन दिखाने जा रहे हैं जिसे आप रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
वी-नेक ब्लाउज
डीप वी-नेक ब्लाउज गर्दन को लंबा दिखाते हैं और स्लिमिंग इफेक्ट क्रिएट करते हैं। आप श्रीजिता की तरह ब्लाउज में अच्छे सपोर्ट के लिए चौड़ी स्ट्रैप्स या स्लीव्स बनवा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पेपलम ब्लाउज
पेपलम ब्लाउज कमर के पास से फैलता है, एक फ्लैटरिंग शेप प्रदान करता है और बस्ट से ध्यान हटाता है। यह स्टाइल साड़ी और लहंगा दोनों के लिए बेहतरीन है।
Image credits: Instagram
Hindi
बोट नेक ब्लाउज
बोट नेक ब्लाउज, जो कंधों की ओर फैलता है, बस्ट एरिया को बैलेंस करता है और एक सोफिस्टिकेटेड लुक जोड़ता है। ये खासकर शाम या फॉर्मल वियर के लिए अच्छे होते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
डीप वी नेक ब्लाउज
श्रीजिता ने एंब्रॉयडरी से सजे स्लीवलेस पैटर्न में डीप वी नेक ब्लाउज पहना है। नीचे से दो पट्टी को पीछे की तरफ बांध कर स्टाइल किया गया है। उनके इस लुक को आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन श्रीजिता ने पहना है। यह कॉलरबोन को उभारते हुए बस्ट को अच्छा सपोर्ट देता है। यह डिज़ाइन प्रोपोर्शन को बैलेंस करने और सुंदरता बढ़ाने में मदद करता है।
Image credits: Instagram
Hindi
डीप यू शेप ब्लाउज डिजाइन
श्रीजिता ने ब्लू कलर के सीक्वेंस लहंगे के सात डीप यू शेप नेकलाइन ब्लाउज जोड़ा है। जो उनके बस्ट के एरिया को पूरी तरह फ्लॉन्ट करने में मदद करता है।
Image credits: Instagram
Hindi
राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन
स्ट्रिप्स पैटर्न के साथ बना यह राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन काफी खूबसूरत लहंगे के साथ लग रहा है। इसे हैवी और स्मॉल ब्रेस्ट दोनों ही तरह की लड़कियां कैरी करके स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।