लहंगा या किसी नई पार्टी वियर साड़ी पर ऐसा एम्ब्रॉयडरी प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज देख सकती हैं। ब्लाउज में पतला सा एम्ब्रॉयडरी वाला ब्रॉडर भी, जो ब्लाउज को कॉमप्लीमेंट कर रहा है।
इस पूरी साड़ी का ग्रेस ही ब्लाउज से नजर आ रहा है। आप भी इस तरह के बैलून स्लीव प्लंजिंग ब्लाउज को डिजाइन करा सकती हैं और किसी भी सिंपल साड़ी को डिजाइनर अंदाज दे सकती हैं।
अपने लिए फुल स्लीव में ऐसा गोटा और जरी वर्क स्ट्रैट प्लंजिंग ब्लाउज स्टिच करा लें। इस तरह के ब्लाउज बहुत ही ग्लैमरस लुक देंगे। आप डे या नाइट पार्टी में इसे कैरी कर सकती हैं।
आजकल शॉर्ट चोली का ट्रेंड काफी पॉपुलर हो रहा है। लहंगे के साथ ऐसी डिजाइन वाली चोली पहनी जा सकती है। डीप ब्रालेट प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज आप साड़ी के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
इस तरह के ब्लाउज में एम्ब्रॉयडरी हो या फिर सिंपल हों, दोनों तरह से ये दिखने में अच्छे लगते हैं। वीनेक प्लंजिंग ब्लाउज, कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए बेस्ट ऑप्शन होते हैं।
आप किसी बहुत अच्छे टेलर से इस तरह का नूडल स्ट्रैप प्लंजिंग ब्लाउज स्टिच करा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज के साथ नेट, शिफॉन या फिर सुपरनेट फैब्रिक की साड़ी पहन सकती हैं।
चिकनकारी एम्ब्रॉयडरी या फिर मशीन एम्ब्रॉयडरी वाली लइटवेट साड़ी के लिए आप ब्लाउज डिजाइन की तलाश में हैं, तो ऐसा ¾ स्लीव वाला डीप प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज बनवा सकती हैं।
इस तस्वीर में कृति सेनन ने लहंगे के साथ मल्टी थ्रेड वर्क वाली प्लंजिंग चोली पहनी है। ऐसा क्लासी लुक देने वाला ब्लाउज आप साड़ी के साथ भी कैरी कर सकती हैं।