Hindi

बोरिंग साड़ी में भी आ जाएगी जान, जब पहनेंगी 8 Plunging Neckline Blouse

Hindi

एम्‍ब्रॉयडरी क्रिस क्रॉस ब्‍लाउज

लहंगा या किसी नई पार्टी वियर साड़ी पर ऐसा एम्‍ब्रॉयडरी प्‍लंजिंग नेकलाइन ब्‍लाउज देख सकती हैं। ब्लाउज में पतला सा एम्‍ब्रॉयडरी वाला ब्रॉडर भी, जो ब्‍लाउज को कॉमप्‍लीमेंट कर रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

बैलून स्लीव प्‍लंजिंग ब्‍लाउज

इस पूरी साड़ी का ग्रेस ही ब्‍लाउज से नजर आ रहा है। आप भी इस तरह के बैलून स्लीव प्‍लंजिंग ब्‍लाउज को डिजाइन करा सकती हैं और किसी भी सिंपल साड़ी को डिजाइनर अंदाज दे सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोटा वर्क स्ट्रैट प्‍लंजिंग ब्‍लाउज

अपने लिए फुल स्‍लीव में ऐसा गोटा और जरी वर्क स्ट्रैट प्‍लंजिंग ब्‍लाउज स्टिच करा लें। इस तरह के ब्‍लाउज बहुत ही ग्‍लैमरस लुक देंगे। आप डे या नाइट पार्टी में इसे कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram@sabyasachi
Hindi

डीप ब्रालेट प्‍लंजिंग ब्‍लाउज

आजकल शॉर्ट चोली का ट्रेंड काफी पॉपुलर हो रहा है। लहंगे के साथ ऐसी डिजाइन वाली चोली पहनी जा सकती है। डीप ब्रालेट प्‍लंजिंग नेकलाइन ब्‍लाउज आप साड़ी के साथ भी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

वीनेक प्‍लंजिंग ब्‍लाउज

इस तरह के ब्‍लाउज में एम्‍ब्रॉयडरी हो या फिर सिंपल हों, दोनों तरह से ये दिखने में अच्‍छे लगते हैं। वीनेक प्‍लंजिंग ब्‍लाउज, कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए बेस्ट ऑप्शन होते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

नूडल स्ट्रैप प्लंजिंग ब्लाउज

आप किसी बहुत अच्‍छे टेलर से इस तरह का नूडल स्ट्रैप प्लंजिंग ब्लाउज स्टिच करा सकती हैं। इस तरह के ब्‍लाउज के साथ नेट, शिफॉन या फिर सुपरनेट फैब्रिक की साड़ी पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

डीप प्‍लंजिंग नेकलाइन ब्‍लाउज

चिकनकारी एम्‍ब्रॉयडरी या फिर मशीन एम्‍ब्रॉयडरी वाली लइटवेट साड़ी के लिए आप ब्‍लाउज डिजाइन की तलाश में हैं, तो ऐसा ¾ स्लीव वाला डीप प्‍लंजिंग नेकलाइन ब्‍लाउज बनवा सकती हैं। 

Image credits: Instagram@sanjeedasheikh
Hindi

मल्टी थ्रेड चोली प्लंजिंग ब्लाउज

इस तस्‍वीर में कृति सेनन ने लहंगे के साथ मल्टी थ्रेड वर्क वाली प्लंजिंग चोली पहनी है। ऐसा क्लासी लुक देने वाला ब्‍लाउज आप साड़ी के साथ भी कैरी कर सकती हैं।

Image Credits: Instagram@kritisanon