Hindi

Natasa Stankovic की 7 साड़ी डिजाइन, जो सिंगल मदर्स की बढ़ा देंगी शान

Hindi

पोल्का प्रिंट और बॉर्डर लाइन साड़ी

इस तरह जॉर्जेट साड़ी में बॉर्डर पर स्ट्रिप्स डिजाइन और अंदर बड़े पोल्का प्रिंट को लिया गया है। आपको इस तरह की साड़ी मार्केट में 2,000 रुपये तर में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: Natasa Stankovic/instagram
Hindi

मैटलिक कलर नेट साड़ी

नेट साड़ी एक बार फिर से चलन में नजर आने लगी है। इस तरह की मैटलिक कलर साड़ी एवरग्रीन पहनी जा सकती हैं। आप इसे बेल्ट और डिफरेंट जूलरी के साथ पेयरिंग के साथ डिफरेंट दिखा सकती हैं।

Image credits: Natasa Stankovic/instagram
Hindi

थ्रेड वर्क वेलवेट साड़ी

यूं तो वेलवेट में सिर्फ सूट ही पसंद किए जाते हैं। लेकिन कस्टमाइज रेडी टू वियर पैटर्न की साड़ियों में वेलवेट साड़ी की साड़ियां भी देखी जा रही हैं। आप इसे भी यूनिक लुक के लिए आजमाएं।

Image credits: Natasa Stankovic/instagram
Hindi

कॉटन मल्टी शेड प्रिंट साड़ी

दुनियाभर में कॉटन की साड़ियाों का खूब क्रेज देखने को मिलता है। आप भी इस तरह की पूरी भरी हुई साड़ी हर तरह के फंक्शन व गेट टू गेदर लुक के लिए अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

Image credits: Natasa Stankovic/instagram
Hindi

जॉर्जेट प्रिंटेड साड़ी

इस तरह की मिलती-जुलती जॉर्जेट साड़ी आपको मार्केट में लगभग 1,500 रुपये में मिल जाएगी। हर मौसम के लिए इस तरह साड़ियां बेस्ट रहती हैं। इनको आयरन करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है। 

Image credits: Natasa Stankovic/instagram
Hindi

गोल्डन बॉर्डर प्लेन साड़ी

सिंपल साड़ी लुक आजकल काफी ज्यादा ट्रेंड में है। वहीं रेड कलर एवरग्रीन चलन में रहता है। आप सोबर लुक के लिए इस तरह की गोल्डन बॉर्डर वाली प्लेन साड़ी को अपने कलेक्शन में शामिल करें।

Image credits: Natasa Stankovic/instagram
Hindi

डुअल शेड शिफॉन साड़ी

मार्केट में आपको ऐसी कई डुअल शेड वाली खूबसूरत शिफॉन साड़ियां मिल जाएंगी। जो कि आप किसी भी ओकेजन पर आसानी से वियर करके स्टाइलिश लुक में फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Image Credits: Natasa Stankovic/instagram