रश्मिका मंदाना ने ब्लू साड़ी को स्टाइल किया है। अजरक हैंडक्राफ्ट और जरदोजी का साड़ी पर काम किया गया है। इस तरह की साड़ी वेडिंग सीजन में रिक्रिएट कर सकती हैं।
रश्मिका मंदाना साड़ी लवर हैं। उनके पास नेट की साड़ी का भी अच्छा कलेक्शन हैं। आइवरी नेट की साड़ी पर हैवी सीक्वेंस वर्क किया गया है। इसके साथ उन्होंने डीप नेक ब्लाउज पहना है।
सावन का महीना करीब आ रहा है, ऐसे में अगर आपको सिंपल और सोबर लुक पाना है तो रश्मिका की इस साड़ी की तरह कुछ डिजाइन अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।
साटन कलर की प्लेन साड़ी के बॉर्डर पर लेस लगाकर इसे सुंदर बनाया गाय है। रश्मिका ने इस साड़ी के साथ स्वीवलेस वी नेक ब्लाउज पहना है। कॉकेटल पार्टी में आप इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं।
रश्मिका मंदाना लाइट ब्राउन साड़ी में सुंदर लग रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर मिरर का काम किया गया है। इसके साथ हैवी जरीदोजी कढ़ाई की गई है। इस तरह की साड़ी पार्टी के लिए परफेक्ट है।
मैरुन कलर के प्लेन साड़ी के बॉर्डर पर लेस लगाया गया है। ब्रालेट ब्लाउज के साथ साड़ी काफी बोल्ड और ब्यूटीफुल लुक दे रहा है। इस तरह की साड़ी आप डेट नाइट पर पहन सकती हैं।
सीक्वेंस वर्क से सजे लाइट पर्पल साड़ी आप घर के फंक्शन या बाहर दोस्त की वेडिंग में स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी के साथ आप फुल स्लीव्स ब्लाउज या फिर स्लीवलेस जोड़ सकती हैं।
अगर आप ट्रेडिशनल और संस्कारी लुक पाना चाहती हैं तो रश्मिका के इस साड़ी लुक से आइडिया ले सकती हैं। सिल्क की साड़ी के साथ उन्होंने हाफ स्लीव्स ब्लाउज पहना है।