Hindi

आंटी की भी रहेंगी लाडली, जब रश्मिका मंदाना सी 8 साड़ी करेंगी कैरी

Hindi

वेडिंग के लिए ब्लू साड़ी परफेक्ट

रश्मिका मंदाना ने ब्लू साड़ी को स्टाइल किया है। अजरक हैंडक्राफ्ट और जरदोजी का साड़ी पर काम किया गया है। इस तरह की साड़ी वेडिंग सीजन में रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

आइवरी कलर की सीक्वेंस वर्क साड़ी

रश्मिका मंदाना साड़ी लवर हैं। उनके पास नेट की साड़ी का भी अच्छा कलेक्शन हैं। आइवरी नेट की साड़ी पर हैवी सीक्वेंस वर्क किया गया है। इसके साथ उन्होंने डीप नेक ब्लाउज पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट ग्रीन साड़ी

सावन का महीना करीब आ रहा है, ऐसे में अगर आपको सिंपल और सोबर लुक पाना है तो रश्मिका की इस साड़ी की तरह कुछ डिजाइन अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

साटन येलो साड़ी

साटन कलर की प्लेन साड़ी के बॉर्डर पर लेस लगाकर इसे सुंदर बनाया गाय है। रश्मिका ने इस साड़ी के साथ स्वीवलेस वी नेक ब्लाउज पहना है। कॉकेटल पार्टी में आप इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मिरर वर्क लाइट ब्राउन साड़ी

रश्मिका मंदाना लाइट ब्राउन साड़ी में सुंदर लग रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर मिरर का काम किया गया है। इसके साथ हैवी जरीदोजी कढ़ाई की गई है। इस तरह की साड़ी पार्टी के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

मैरुन साड़ी

मैरुन कलर के प्लेन साड़ी के बॉर्डर पर लेस लगाया गया है। ब्रालेट ब्लाउज के साथ साड़ी काफी बोल्ड और ब्यूटीफुल लुक दे रहा है। इस तरह की साड़ी आप डेट नाइट पर पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट पर्पल साड़ी

सीक्वेंस वर्क से सजे लाइट पर्पल साड़ी आप घर के फंक्शन या बाहर दोस्त की वेडिंग में स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी के साथ आप फुल स्लीव्स ब्लाउज या फिर स्लीवलेस जोड़ सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट सिल्क साड़ी

अगर आप ट्रेडिशनल और संस्कारी लुक पाना चाहती हैं तो रश्मिका के इस साड़ी लुक से आइडिया ले सकती हैं। सिल्क की साड़ी के साथ उन्होंने हाफ स्लीव्स ब्लाउज पहना है। 

Image credits: Instagram

Natasa Stankovic की 7 साड़ी डिजाइन, जो सिंगल मदर्स की बढ़ा देंगी शान

ऐश्वर्या की ब्यूटी भी दुबई की राजकुमारी के आगे फेल,यकीन ना हो तो देखें

बोरिंग साड़ी में भी आ जाएगी जान, जब पहनेंगी 8 Plunging Neckline Blouse

Sreejita de से चुनें 8 ब्लाउज डिजाइन, Heavy Breast पर खूब खिलेगा