सुहाग को नहीं लगेगी नजर ! गलें में पहनें Evil Eye Mangalsutra
Other Lifestyle Nov 22 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:social media
Hindi
मंगलसूत्र डिजाइन
मॉर्डन ब्राइड का फैशन से लेकर सुहाग की निशानी भी खास होती है। आप कुछ यूनिक ढूंढ रही हैं तो गले में एक से बढ़कर ईविल आई मंगलसूत्र डालें तो खूबसूरत दिखेंगे साथ में नजर से बचाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
ब्लैक बीड मंगलसूत्र डिजाइन
गोल्ड क्यूबिक चेन पर ये ब्लैक बीड ईविल आई मंगलसूत्र एस्थेटिक लुक दे रहा है। आप ज्यादा बड़ा मंगलसूत्र नहीं पहनती हैं इसे चुनें। ये डेलीवियर से पार्टी तक के लिए अच्छा विकल्प है।
Image credits: social media
Hindi
गोल्ड-ब्लैक बीड मंगलसूत्र
डबल ब्लैक बीड पर ये मंगलसूत्र बहुत खूबसूरत लुक दे रहा है। जहां नग वर्क किया गया है। गोल्ड का बजट नहीं है। 300 रुपए तक इस पैर्टन की कई ड्यूप डिजाइन भी मिल जायेंगी।
Image credits: social media
Hindi
गोल्ड चेन मंगलसूत्र
ईविल आई मंगलसूत्र मॉर्डन लुक देने के साथ नजर भी बचाता है। आप मंगलसूत्र को नया लुक देने के साथ बुरी नजर से बचाना चाहती हैं तो इसे गले पर डालें।
Image credits: social media
Hindi
मॉर्डन मंगलसूत्र डिजाइन
चेन मंगलसूत्र हमेशा से महिलाओं की पहली पसंद रहे हैं। आप भी उन्हीं में से हैं तो लुक अपग्रेड करते हुए स्पेशल ईविल आई मंगलसूत्र चुनें। ये बहुत अट्रेक्टिव लगता है।
Image credits: social media
Hindi
हार्ट शेप मंगलसूत्र डिजाइन
अभी-अभी शादी हुई है आप ईविल आई वाला ये हार्ट शेप मंगलसूत्र टाई करें। जहां ब्लैक बीड के साथ गोल्ड-नग चेन दी गई है। इसे लॉन्ग और शॉर्ट तरीके से पहना जा सकता है।
Image credits: social media
Hindi
डबल चेन मंगलसूत्र डिजाइन
वहीं, गले को भरा दिखाना है तो आप डबल लेयर पर ऐसा चेन मंगलसूत्र चुनें। ये बहुत प्यारा लुक देता है। ऑनलाइन-ऑफलाइन मोती के साथ ये चेन पैर्टन पर भी मिल जायेगा।