मानसून आते ही घर में नमी की वजह से बदबू और किचन में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। घर को नमीयुक्त और कीड़ों से फ्री रखने के लिए हम यहां पर कुछ सिंपल और नेचुरल हैक्स बताने जा रहे हैं।
ऐसे कई नमी सोखने वाले पौधे हैं जिन्हें आप अपने घर में रख सकते हैं। एलोवेरा, मनी प्लांट, स्पाइडर प्लांट, जेड प्लांट आदि को घर में लगाएं। जो नमी को सोख लेते हैं।
घर को सुगंधित रखने के लिए ऑयल डिफ्यूजर का इस्तेमाल करें।कोने में सेंधा नमक का एक कटोरा रखें। नमक की नमी सोखने की क्षमता नमी को दूर रखती है।
बारिश के दौरान घर के अंदर मच्छर और अन्य बारिश के कीड़े आ जाते हैं। इन्हें घर के दूर रखने के लिए सफाई पर फोकस करें। जल भराव या स्थिर पानी को घर या आसपास नहीं जमने दें।
अपने घर और कीड़ों के बीच एक दीवार खड़ी करने के लिए किचन गार्डन, खिड़की या छत्त पर मैरीगोल्ड, लैवेंडर,तुलसी, पुदीना और लहसुन लगाएं। इससे कीड़े घर के अंदर नहीं आते हैं।
मच्छरों को भगाने के लिए घर में नीलगिरी के तेल या लैवेंडर तेल का उपयोग करें। इससे ना सिर्फ मच्छर भागेंगे। बल्कि घर में एक खुशबूदार माहौल भी होगा।
नमक और चीनी को कीड़ों और नमी से दूर रखने के लिए उसमें कुछ लौंग डालें। चावल के कंटेनर में नीम के पत्ते डालें। किचन को हमेशा साफ और ड्राई रखें।
बारिश के मौसम में कॉफी, नमक और चीनी में नमी आ जाती है। कई बार कीड़े उसमें बसेरा कर लेते हैं। ऐसे में आप थोड़े से चावल को कपड़े में बांधकर कॉफी के अंदर रखें। जिससे नमी नहीं आएगी।