Hindi

मानसून में किचन और कमरों से नहीं होगा बदबू, इन हैक्स को आजमाएं

Hindi

मानसून में घर और किचन से आती है बदबू

मानसून आते ही घर में नमी की वजह से बदबू और किचन में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। घर को नमीयुक्त और कीड़ों से फ्री रखने के लिए हम यहां पर कुछ सिंपल और नेचुरल हैक्स बताने जा रहे हैं।

Image credits: freepik
Hindi

नमी सोखने वाले पौधे

ऐसे कई नमी सोखने वाले पौधे हैं जिन्हें आप अपने घर में रख सकते हैं। एलोवेरा, मनी प्लांट, स्पाइडर प्लांट, जेड प्लांट आदि को घर में लगाएं। जो नमी को सोख लेते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

ऑयल डिफ्यूजर और सेंधा नमक

घर को सुगंधित रखने के लिए ऑयल डिफ्यूजर का इस्तेमाल करें।कोने में सेंधा नमक का एक कटोरा रखें। नमक की नमी सोखने की क्षमता नमी को दूर रखती है।

Image credits: freepik
Hindi

मानसून में कीड़ों से फ्री रखें घर

बारिश के दौरान घर के अंदर मच्छर और अन्य बारिश के कीड़े आ जाते हैं। इन्हें घर के दूर रखने के लिए सफाई पर फोकस करें। जल भराव या स्थिर पानी को घर या आसपास नहीं जमने दें।

Image credits: social media
Hindi

कीड़े भगाने वाले पौधे लगाएं

अपने घर और कीड़ों के बीच एक दीवार खड़ी करने के लिए किचन गार्डन, खिड़की या छत्त पर मैरीगोल्ड, लैवेंडर,तुलसी, पुदीना और लहसुन लगाएं। इससे कीड़े घर के अंदर नहीं आते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

मच्छरों को भगाने के लिए इन तेल का उपयोग करें

मच्छरों को भगाने के लिए घर में नीलगिरी के तेल या लैवेंडर तेल का उपयोग करें। इससे ना सिर्फ मच्छर भागेंगे। बल्कि घर में एक खुशबूदार माहौल भी होगा।

Image credits: freepik
Hindi

लौंग और नीम के पत्तों का करें इस्तेमाल

नमक और चीनी को कीड़ों और नमी से दूर रखने के लिए उसमें कुछ लौंग डालें। चावल के कंटेनर में नीम के पत्ते डालें। किचन को हमेशा साफ और ड्राई रखें।

Image credits: freepik
Hindi

कॉफी को ऐसे रखें सुरक्षित

बारिश के मौसम में कॉफी, नमक और चीनी में नमी आ जाती है। कई बार कीड़े उसमें बसेरा कर लेते हैं। ऐसे में आप थोड़े से चावल को कपड़े में बांधकर कॉफी के अंदर रखें। जिससे नमी नहीं आएगी।

Image Credits: Pinterest