Hindi

सखियों में आप दिखेंगी सबसे खास, हरियाली तीज पर पहनें 8 घेरदार शरारा

Hindi

नियॉन ग्रीन शरारा सूट

कृति सेनन की तरह आप नियॉन ग्रीन में शरारा सूट कैरी करें। जिसमें गुलाबी रंग की बॉर्डर दी हुई है। इसके साथ उन्होंने स्लीवलेस शॉर्ट कुर्ता पेयर किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट ग्रीन शरारा सूट

हरियाली तीज के मौके पर आप लाइट ग्रीन कलर का शरारा सूट भी पहन सकती हैं। जैसे मृणाल ठाकुर ने व्हाइट थ्रेड वर्क किया हुआ शॉर्ट कुर्ता प्लेन शरारा के साथ कैरी किया।

Image credits: Instagram
Hindi

डार्क ग्रीन वेलवेट शरारा सूट

आप वेलवेट फैब्रिक में बॉटल ग्रीन कलर का सूट कैरी कर सकती हैं। जिसमें गोटा पट्टी लेस लगी है और उसके साथ उन्होंने नेट की चुन्नी पेयर की है।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड शरारा सूट

सावन में एकदम खिली-खिली दिखने के लिए आप डार्क ग्रीन कलर का प्रिंटेड फुल स्लीव्स शॉर्ट कुर्ता पहनें और उसके साथ घेरदार शरारा स्टाइल कर प्यारी कुड़ी लगें।

Image credits: Instagram
Hindi

शिमरी शरारा सूट

हरियाली तीज के मौके पर आप रकुल प्रीत की तरह ग्रीन बेस में सिल्वर शिमर वर्क किया हुआ स्ट्रैपी कुर्ता, शरारा और नेट की चुन्नी भी पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लेयर शरारा सूट

सावन के मौके पर आप सारा अली खान की तरह लेयर वाला शरारा और उसके साथ बॉडी फिटेड स्ट्रैप वाला शॉर्ट कुर्ता पहन कर एकदम क्लासी लुक अपना सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पेप्लम स्टाइल शरारा कुर्ता

हिना खान जैसे रस्ट ग्रीन कलर में पेप्लम स्टाइल शरारा कुर्ता पहनें। जिसमें शॉर्ट फ्रॉक स्टाइल कुर्ता है और इसके साथ उन्होंने गोटा पट्टी वर्क किया हुआ शरारा पहना है।

Image credits: Instagram

हरी-हरी साड़ियों संग पहनें 7 Golden Blouse, Sawan में लगेंगी असली सोना

रुद्राभिषेक में पहनें नायरा के हल्के लहंगे, दिखेंगी संस्कारी+सिंपल

KKK 14 फेम Krishna Shroff के 8 Blouse, Gen Z Girls फटाफट आजमाएं Design

Sawan-भादों तक खिला रहेगा रंग-अंग, पहनें 10 Green Suit-Saree Design