कृति सेनन की तरह आप नियॉन ग्रीन में शरारा सूट कैरी करें। जिसमें गुलाबी रंग की बॉर्डर दी हुई है। इसके साथ उन्होंने स्लीवलेस शॉर्ट कुर्ता पेयर किया है।
हरियाली तीज के मौके पर आप लाइट ग्रीन कलर का शरारा सूट भी पहन सकती हैं। जैसे मृणाल ठाकुर ने व्हाइट थ्रेड वर्क किया हुआ शॉर्ट कुर्ता प्लेन शरारा के साथ कैरी किया।
आप वेलवेट फैब्रिक में बॉटल ग्रीन कलर का सूट कैरी कर सकती हैं। जिसमें गोटा पट्टी लेस लगी है और उसके साथ उन्होंने नेट की चुन्नी पेयर की है।
सावन में एकदम खिली-खिली दिखने के लिए आप डार्क ग्रीन कलर का प्रिंटेड फुल स्लीव्स शॉर्ट कुर्ता पहनें और उसके साथ घेरदार शरारा स्टाइल कर प्यारी कुड़ी लगें।
हरियाली तीज के मौके पर आप रकुल प्रीत की तरह ग्रीन बेस में सिल्वर शिमर वर्क किया हुआ स्ट्रैपी कुर्ता, शरारा और नेट की चुन्नी भी पेयर कर सकती हैं।
सावन के मौके पर आप सारा अली खान की तरह लेयर वाला शरारा और उसके साथ बॉडी फिटेड स्ट्रैप वाला शॉर्ट कुर्ता पहन कर एकदम क्लासी लुक अपना सकती हैं।
हिना खान जैसे रस्ट ग्रीन कलर में पेप्लम स्टाइल शरारा कुर्ता पहनें। जिसमें शॉर्ट फ्रॉक स्टाइल कुर्ता है और इसके साथ उन्होंने गोटा पट्टी वर्क किया हुआ शरारा पहना है।