Hindi

KKK 14 फेम Krishna Shroff के 8 Blouse, Gen Z Girls फटाफट आजमाएं Design

Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

आप साड़ी या फिर लहंगे के साथ कृष्णा श्रॉफ की तरह ही स्लीवलेस पैटर्न का ये स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज चुन सकती हैं। इससे आप डीसेंट तरीके से बोल्ड लुक फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Image credits: Krishna Shroff/instagram
Hindi

पेंप्लम स्टाइल डीप नेक ब्लाउज

सिल्वर कलर के इस पेंप्लम स्टाइल डीप नेक ब्लाउज में कृष्णा श्रॉफ का लुक काफी ज्यादा शानदार लग रहा है। इस तरह के मैटलिक ब्लाउज को आप साड़ी या लहंगा दोनों के साथ पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Krishna Shroff/instagram
Hindi

ब्रॉड स्ट्रैप ब्लाउज

अगर आप स्लीवलेस कैरी करना पसंद करती हैं तो आप कृष्णा का ये सुपर हॉट लुक देने वाला ब्रॉड स्ट्रैप ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं। ये आपको ग्लैमरल लुक देगा। 

Image credits: Krishna Shroff/instagram
Hindi

वी नेक ब्लाउज

आइवरी कलर के लहंगा और साड़ी के साथ कृष्णा का ये वी नेक ब्लाउज बहुत ही स्टाइलिश लग रहा है। इसपर मल्टी कलर की थ्रेड एंब्रायडरी की गई है। आप भी एक्ट्रेस के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Krishna Shroff/instagram
Hindi

बंदगला ट्रांसपैरेंट ब्लाउज

फुल स्लीव्स में कुछ नया ट्राई करने की चाहत रखती हैं तो आप इस तरह का बंदगला वाला ट्रांसपैरेंट नेट फैब्रिक वाला ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये देखने में क्रॉप टॉप की तरह लुक देते हैं। 

Image credits: Krishna Shroff/instagram
Hindi

थ्रेड वर्क ब्रालेट ब्लाउज

लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने थ्रेड वर्क ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन पेयर किया है। फिलहाल इस तरह के थ्रेड पैटर्न वाले आउटफिट काफी ट्रेंड में चल रहे हैं। इसे जरूर-जरूर ट्राई करें।

Image credits: Krishna Shroff/instagram
Hindi

ब्लैक ट्यूब ब्लाउज

अगर आप अपने लुक को बोल्ड बनाना चाहती हैं तो आप एक्ट्रेस की तरह ही ट्यूब ब्लाउज को साड़ी या फिर लहंगे के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Krishna Shroff/instagram

Sawan-भादों तक खिला रहेगा रंग-अंग, पहनें 10 Green Suit-Saree Design

27 में भी लगेंगी स्वीट 17! गली में पहनकर निकलें Avika Gor सी 7 साड़ी

नवरत्न हार के साथ ईशा अंबानी ने की ऐसी 'गलती', स्टाइल की हो गई किरकिरी

भैया उतारेंगे नजर, जब Raksha Bandhan पर पहनेंगी Sajal Ali सी 8 सूट