27 में भी लगेंगी स्वीट 17! गली में पहनकर निकलें Avika Gor सी 7 साड़ी
Other Lifestyle Jul 22 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
चिकनकारी वर्क लखनवी साड़ी
अविका ने रॉयल लुक के लिए व्हाइट कलर की ये चिकनकारी वर्क लखनवी साड़ी चुनी है। जिसके साथ फर वर्क ब्लाउज और पर्ल जूलरी वाला मोनोक्रॉम लुक एलिगेंट चॉइस है।
Image credits: Instagram
Hindi
सीक्विन वर्क बेल्ट साड़ी
अविका ने पार्टी वियर लुक में ब्लू कलर की सीक्विन एंब्रॉयडरी वर्क साड़ी वियर की है। जिसके साथ उन्होंने स्टोन ब्लाउज और फिटिंग के लिए बेल्ट ऐड किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
ट्रेडिशलन बनारसी साड़ी
अविका का ये लुक बहुत ही अट्रैक्टिव लग रहा है। उन्होंने ट्रेडिशलन महरूम बनारसी साड़ी चुना है जिसके साथ मैचिंग ब्लाउज पेयर किया है। ये लुक बहुत ही रॉयल लग रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
ट्रांसपैरेंट जॉर्जेट साड़ी
अविका ने आइवरी कलर में हॉट लुक के लिए इस तरह की ट्रांसपैरेंट जॉर्जेट साड़ी चुनी है। जिसपर कंट्रास्ट में आसमानी रंग के फूल बने हैं और ये बहुत क्लासी लग रहे हैं।
Image credits: instagram/ Avika Gor
Hindi
प्लेन साटन साड़ी
रेड कलर की प्लेन साटन साड़ी में अविका बहुत स्टाइलिश लग रही हैं। लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने सिंपल मेकअप और लाइट वेट स्टोन ज्वेलरी कैरी की है।
Image credits: Instagram
Hindi
हैंडलूम कसावु साड़ी
अगर कुछ ट्रेडिशनल वियर करने का मन है तो आप अविका की तरह ऐसाी हैंडलूम कसावु साड़ी चुन सकती हैं। ये सिल्क साड़ियों को टक्कर देती है। साथ में डीप नेक कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज चुनें।
Image credits: Social Media
Hindi
फ्लोरल ऑर्गेंजा साड़ी
बहुत क्लासी और स्टाइलिश लुक के लिए आप इस तरह की फ्लोरल वर्क ऑर्गेंजा साड़ी चुन सकती हैं। ये ईजी टू वियर होती हैं और पहनने पर बहुत की सोबर लुक देती हैं।