Hindi

27 में भी लगेंगी स्वीट 17! गली में पहनकर निकलें Avika Gor सी 7 साड़ी

Hindi

चिकनकारी वर्क लखनवी साड़ी

अविका ने रॉयल लुक के लिए व्हाइट कलर की ये चिकनकारी वर्क लखनवी साड़ी चुनी है। जिसके साथ फर वर्क ब्लाउज और पर्ल जूलरी वाला मोनोक्रॉम लुक एलिगेंट चॉइस है। 

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्विन वर्क बेल्ट साड़ी

अविका ने पार्टी वियर लुक में ब्लू कलर की सीक्विन एंब्रॉयडरी वर्क साड़ी वियर की है। जिसके साथ उन्होंने स्टोन ब्लाउज और फिटिंग के लिए बेल्ट ऐड किया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रेडिशलन बनारसी साड़ी

अविका का ये लुक बहुत ही अट्रैक्टिव लग रहा है। उन्होंने ट्रेडिशलन महरूम बनारसी साड़ी चुना है जिसके साथ मैचिंग ब्लाउज पेयर किया है। ये लुक बहुत ही रॉयल लग रहा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रांसपैरेंट जॉर्जेट साड़ी

अविका ने आइवरी कलर में हॉट लुक के लिए इस तरह की ट्रांसपैरेंट जॉर्जेट साड़ी चुनी है। जिसपर कंट्रास्ट में आसमानी रंग के फूल बने हैं और ये बहुत क्लासी लग रहे हैं। 

Image credits: instagram/ Avika Gor
Hindi

प्लेन साटन साड़ी

रेड कलर की प्लेन साटन साड़ी में अविका बहुत स्टाइलिश लग रही हैं। लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने सिंपल मेकअप और लाइट वेट स्टोन ज्वेलरी कैरी की है।

Image credits: Instagram
Hindi

हैंडलूम कसावु साड़ी

अगर कुछ ट्रेडिशनल वियर करने का मन है तो आप अविका की तरह ऐसाी हैंडलूम कसावु साड़ी चुन सकती हैं। ये सिल्क साड़ियों को टक्कर देती है। साथ में डीप नेक कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज चुनें।

Image credits: Social Media
Hindi

फ्लोरल ऑर्गेंजा साड़ी

बहुत क्लासी और स्टाइलिश लुक के लिए आप इस तरह की फ्लोरल वर्क ऑर्गेंजा साड़ी चुन सकती हैं। ये ईजी टू वियर होती हैं और पहनने पर बहुत की सोबर लुक देती हैं। 

Image credits: Instagram

नवरत्न हार के साथ ईशा अंबानी ने की ऐसी 'गलती', स्टाइल की हो गई किरकिरी

भैया उतारेंगे नजर, जब Raksha Bandhan पर पहनेंगी Sajal Ali सी 8 सूट

संस्कारी रंगत देख सास जाएगी पिघल, Sawan में पहनें Sonarika से 8 Suit

3 दिन से ज्यादा बुखार Nipah Virus का संकेत, क्या है ये जानलेवा बीमारी?