न्यूली मैरिड बहुओं पर ऐसे मल्टीकलर अनारकली सूट सुंदर लगते हैं। अगर आप हैवी पहनने से बचना चाहती हैं तो ऐसा गोटा वर्क वाला सूट कैरी करके खुद को स्टनिंग लुक दे सकती हैं।
Image credits: Sonarika bhadoria/instagram
Hindi
बूटी वर्क गरारा सेट
सोनारिका का ये फ्यूशिया कलर का सिल्क गरारा सेट कमाल का है। इसपर वाइट बूटी वर्क किया गया है जो कि इसे बेहद खूबसूरत बना रहा है। आप ऐसे सेट को सावन में पहन सकती हैं।
Image credits: Sonarika bhadoria/instagram
Hindi
कुर्ता-पैंट स्टाइल सूट
यदि आप ससुराल में सबको अपनी सादगी से दीवाना बनाना चाहती हैं तो सोनारिका के शिफॉन चिकनकारी वर्क वाले पैंट स्टाइल सूट को ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: Sonarika bhadoria/instagram
Hindi
लाल बनारसी घेरदार सूट
इस तरह के ट्रेडिशनल बनारसी घेरदार सूट भी न्यू दुल्हन को काफी रॉयल लुक देते हैं। इसमें न्यूली ब्राइड का लुक और ज्यादा निखर जाता है।
Image credits: Sonarika bhadoria/instagram
Hindi
जरी वर्क शरारा सेट
शॉर्ट कुर्ती के साथ आने वाले जरी वर्क शरारा सेट बहुत ही क्लासी लहते हैं। आप इसे किसी भी पूजा-पाठ या फेस्टिवल के मौके पर पहनकर स्टाइलिश लुक फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
Image credits: Sonarika bhadoria/instagram
Hindi
पोल्का डॉट शरारा सूट
मस्टर्ड कलर हमेशा पूजा-पाठ के मौकों पर खूब ट्रेंड में रहते हैं। ऐसे में आप पोल्का डॉट शरारा सूट पहनकर काफी ग्लैमरस लग सकती हैं। ससुराल में इस लुक से कोई भी नजरें नहीं हटा पाएगा।
Image credits: Sonarika bhadoria/instagram
Hindi
कॉटन चूढ़ीदार सूट
सोबर लुक पाना है और कोई एक्सपेरिमेंट भी नहीं करना चाहती हैं तो आप इस तरह का कॉटन चूढ़ीदार सूट वियर कर सकती हैं। ये काफी एलिगेंट लुक देने में मदद करते हैं।