Hindi

Raksha Bandhan 2024 पर चमक उठेगी भैया का दुलारी, पहनें ऐसी 7 लाल Saree

Hindi

ट्रेडिशनल बनारसी साड़ी

ऐसी सिंपल ट्रेडिशनल बनारसी साड़ी बॉडी शेप को बहुत खूबसूरत दिखाती है। अगर आपकी नई शादी हुई है तो आप शादी के बाद राखी पर ऐसी लाइटवेट प्रिंटेड रेड साड़ी अपने लिए देख सकती हैं।

Image credits: tara sutaria/instagram
Hindi

कंट्रास्ट बॉर्डर सीक्विन साड़ी

अगर आप प्लेन बॉर्डर वाली साड़ी देख रही हैं, तो इस तरह की गोल्डन बॉर्डर रेड साड़ी देख सकती हैं। हैवी पैटर्न के लिए आप सीक्विन वर्क को चुनें। इसके साथ गोल्डन ब्लाउज पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Ananya Pandey/instagram
Hindi

रेडी टू वियर शिमर साड़ी

अगर रक्षाबंधन में स्टाइलिश साड़ी पहनने का सोच रही हैं, तो ऐसी डिजाइनर रेडी टू वियर शिमर साड़ी ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ हॉल्टर या डीप नेक ब्लाउज को पेयर करें।

Image credits: instagram
Hindi

जरी वर्क सिल्क साड़ी

हर मौसम में सिल्क का फैशन एवरग्रीन रहता है। आप ऐसी बूटी या जरी वर्क वाली सिल्क साड़ी भी पहन सकती हैं। इसके साथ डिजाइनर ब्लाउज को पेयर करना परफेक्ट साबित होगा।

Image credits: instagram
Hindi

जॉर्जेट फैब्रिक सितारा वर्क साड़ी

जॉर्जेट फैब्रिक की साड़ी भी आप अपने लिए देख रही हैं। इसमें डबल शेड साड़ियां भी खूब पसंद की जा रही हैं। ऐसी सिंपल जॉर्जेट फैब्रिक सितारा वर्क साड़ी में आप बहुत स्टाइलिश नजर आएंगी।

Image credits: suhana khan/instagram
Hindi

लहरिया पैटर्न रेड लाड़ी

इस टोमेटो रेड कलर की प्रिंटेड लहरिया साड़ी में आप बहुत खूबसूरत लगेंगी। ऐसी साड़ी मानसून एंड और राखी पर पहनने के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Dia Mirza/instagram
Hindi

ऑर्गेंजा फैब्रिक प्लेन रेड साड़ी

आजकल साड़ी का यह फैब्रिक बाजार में काफी देखने को मिलता है। ऐसे में आप भी इस राखी पर खासतौर पर ऐसी ऑर्गेंजा फैब्रिक की प्लेन रेड साड़ी अपने लिए देख सकती हैं।

Image Credits: tara sutaria/instagram