आइवरी कलर की साड़ी के साथ श्वेता बच्चन ने वी नेक स्टाइल में ये मिरर वर्क ट्रांसपैरेंट ब्लाउज को स्टाइल किया है। आप भी एक्ट्रेस के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।
Image credits: Shweta Bachchan/instagram
Hindi
डीप वीनेक कट स्लीव ब्लाउज
अगर किसी ट्रेडिशनल फंक्शन में जाने वाली हैं, तो आपको श्वेता के इस डीप वीनेक कट स्लीव ब्लाउज से इंस्पिरेशन लेनी चाहिए। ये हर साड़ी के साथ क्लासी लुक देगा।
Image credits: Shweta Bachchan/instagram
Hindi
प्लंजिंग नेक नॉट ब्लाउज
अगर कुछ यूनिक ट्राई करना है, तो आपको प्लंजिंग नेक नॉट ब्लाउज का ये क्लासी डिजाइन जरूर देखना चाहिए। इसे आप लहंगा और साड़ी किसी के भी साथ स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: Shweta Bachchan/instagram
Hindi
कॉर्सेट पैटर्न ब्लाउज
स्ट्रैप लेस पैटर्न में इस तरह के कॉर्सेट पैटर्न ब्लाउज हमेशा से ट्रेंड में रहे हैं। साटन ब्लाउज का ये डिजाइन आपकी सस्ती साड़ी में भी जान डाल देगा।
Image credits: Shweta Bachchan/instagram
Hindi
स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन
शादी सीजन में आपको स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन अपने वॉडरोब में जरूर शामिल करना चाहिए। इसे पहनकर आप सबसे क्लासी दिखेंगी।
Image credits: Shweta Bachchan/instagram
Hindi
फुल नेट स्लीव ब्लाउज
फुल नेट स्लीव ब्लाउज बहुत ही प्यारे लगते हैं। रेड कलर के इस ब्लाउज के साथ आप हर तरह के आउटफिट को स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: Shweta Bachchan/instagram
Hindi
ट्यूब ब्लाउज डिजाइन
ट्यूब ब्लाउज के साथ श्रग आजकल काफी ट्रेंड में हैं। लेकिन आप चाहें को इसे साड़ी या लहंगा के साथ श्वेता की तरह डायरेक्ट पहन सकती हैं। ये ब्लाउज आपको यंग लुक देने के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Shweta Bachchan/instagram
Hindi
एंब्रायडरी डीप नेक ब्लाउज
सिंपल डिजाइन के ब्लाउज हर सीजन में आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देंगे। ऐसे एंब्रायडरी डीप नेक ब्लाउज पहनकर आप बला की खूबसूरत नजर आएंगी।