Hindi

सास-ननद भी लेंगी बहू की बलाएं, पहनें Sonarika Bhadoria से 8 New Blouse

Hindi

स्क्वायर नेक ब्लाउज

एक्ट्रेस ने गोल्डन कलर के लहंगा के साथ मैचिंग कलर वाला फुल स्लीव्स और स्क्वायर नेक ब्लाउज वियर किया है। इसमें गोल्डन पर्ल की लटकन का इस्तेमाल किया गया है।

Image credits: Sonarika Bhadoria/instagram
Hindi

पर्ल स्लीव यूनिक ब्लाउज

कट स्लीव्स में सोनारिका का ये ब्लाउज डिजाइन बहुत यूनिक लग रहा है। एक्ट्रेस ने इसमें बेहद खूबसूरत तरीके से पर्ल स्लीव लगवाकर ब्लाउज को काफी अट्रैक्टिव लुक दिया है।

Image credits: Sonarika Bhadoria/instagram
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

एक्ट्रेस ने इस रॉयल बनारसी साड़ी के साथ सिंगल कलर का स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज पहना है जो कि बहुत सुंदर नजर आ रहा है। उन्होंने इसपर चोली पैटर्न की डिजाइन बनवाई है। 

Image credits: Sonarika Bhadoria/instagram
Hindi

सिंपल फुल स्लीव्स ब्लाउज

रेड कलर की हैवी साड़ी के साथ या  फिर आप कंट्रास्ट वियर में ऐसा सिंपल फुल स्लीव्स ब्लाउज बनवा सकती हैं। एक्ट्रेस ने इस ब्लाउज में बंदगला पैटर्न और बैक में बटन्स चुने हैं।

Image credits: Sonarika Bhadoria/instagram
Hindi

एंब्रायडरी आइवरी ब्लाउज

आइवरी कलर की साड़ी के साथ मैचिंग कलर में शॉर्ट स्टाइल ब्लाउज डिजाइन भी अच्छा ऑप्शन है। इस एंब्रायडरी आइवरी ब्लाउज की खूबसूरती इसकी कढ़ाई से है। आप पर भी ये लुक काफी सोबर लगेगा।

Image credits: Sonarika Bhadoria/instagram
Hindi

डोरी पैटर्न बनारसी ब्लाउज

रेड कलर के सेमी स्लीव ब्लाउज में सोनारिका का लुक काफी ज्यादा स्टाइलिश और हॉट लग रहा है। साड़ी के साथ ऐसे डोरी पैटर्न बनारसी ब्लाउज आज भी अट्रैक्टिव लुक देते हैं।

Image credits: Sonarika Bhadoria/instagram
Hindi

नेट पैटर्न डीप नेक ब्लाउज

अगर आप अपनी क्लीवेज को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो आप इस सोनारिका की तरह नेट पैटर्न वाला डीप नेक ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: Sonarika Bhadoria/instagram

जवान बेटी की मां लगेगी हमउम्र जवां! चुनें Shweta Bachchan से 8 ब्लाउज

मिर्जापुर-3 की सीएम साहिबा के साड़ी लुक्स है कमाल, झटपट कर लें कॉपी

अंबानी लेडीज का स्टाइल होगा फेल! पार्टी में पहनें मोतियों के 10 ब्लाउज

सावन में लगेगी आग, जब पहनेंगी श्वेता तिवारी सी 10 ग्रीन ड्रेस