अनंत और राधिका की शादी हुए कुछ दिन गुजर गए हैं। लेकिन सोशल मीडिया भी अभी भी इसके चर्चे हो रहे हैं। उनकी शादी की नई-नई तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
अंबानी लेडीज के जलवे
शादी में अंबानी फैमिली की सभी महिलाओं ने एक से बढ़कर एक कपड़े और ज्वेलरी पहना। लेकिन महफिल की जान रहीं नीता और मुकेश की लाडली ईशा अंबानी।
Image credits: Instagram
Hindi
ईशा के हर लुक की तारीफ
भाई अनंत की शादी के हर फंक्शन में उन्होंने कुछ ऐसा पहना जो इतिहास में दर्ज हो गया। उन्होंने ड्रेस से लेकर ज्वेलरी तक ऐसा पहना जिसका कोई मुकाबला नहीं था।
Image credits: Our own
Hindi
आशीर्वाद सेरेमनी में ईशा ने नवरत्न हार पहना
अनंत और राधिका के आशीर्वाद सेरेमनी में ईशा अंबानी ने रेन भगत द्वारा डिज़ाइन किया गया मल्टी-कलर नवरात्रि चोकर पहना था। जिसमें हीरे जड़े 9 कीमती रत्न शामिल थें।
Image credits: Instagram /manishmalhotra05
Hindi
मिस मैच ईयरिंग्स का सेट किया ट्रेंड
इस हार के साथ ईशा ने मिक्स-ऐंड-मैच इयररिंग्स पहना। उन्होंने एक कान में बड़ा एमरॉल्ड स्टड और दूसरी कान में डायमंड-क्रिस्टल स्टड पहना था। जो फैशन का नया ट्रेंड सेट कर रहा था।
Image credits: Instagram
Hindi
सोशल मीडिया पर इस फैशन के चर्चे
हालांकि सोशल मीडिया पर उनके नवरत्न हार की तारीफ हो रही हैं। लेकिन कई लोगों को उनकी ईयरिंग्स को लेकर एक्सपेरिमेंट नहीं पसंद आया।
Image credits: Instagram /manishmalhotra05
Hindi
असली चांदी से बना लहंगा
इस ज्वेलरी के साथ ईशा ने असली चांदी की जरदोजी से कढ़ाई की गई व्हाइट रेशमी ब्रोकेड लहंगा पहना बना था। उन्होंने ब्रोकेड ब्लाउज और दुपट्टे के साथ लुक को पूरा किया।