भैया उतारेंगे नजर, जब Raksha Bandhan पर पहनेंगी Sajal Ali सी 8 सूट
Other Lifestyle Jul 22 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest.com
Hindi
व्हाइट फुल स्लीव्स सूट
व्हाइट कलर के सूट पर गोल्डन सितारों का काम किया गया है। फुल स्लीव्स सूट को आप रक्षाबंधन के मौके पर रिक्रिएट कर सकती हैं। इस तरह की सूट में आप संस्कारी लड़की लगेंगी।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्डन सूट
गोल्डन कलर का सूट कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। लॉन्ग सूट और चूड़ीदार पजामा के साथ सजल अली ने सिल्वर लेस से सजा दुपट्टा लिया है। वो इस सूट में काफी प्यारी लग रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
हैवी एंब्रॉयडरी पर्पल सूट
सजल अली का यह सूट काफी खूबसूरत हैं। लॉन्ग सूट पर हैवी कढ़ाई का काम किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने लेस से सजे स्काई कलर का दुपट्टा लिया है।
Image credits: pinterest.com
Hindi
येलो ग्रीन सूट
येलो ग्रीन सूट पर सीक्वेंस वर्क काफी सुंदर लुक दे रहा है। सजल अली की यह सूट सावन के लिए परफेक्ट है। फुल स्लीव्स सूट आप किसी भी मौके पर कैरी कर सकती हैं।
Image credits: pinterest.com
Hindi
रेड सूट विद ग्रीन दुपट्टा
थ्रेड वर्क से सजे रेड सूट के साथ पाकिस्तानी अदाकारा ने ग्रीन दुपट्टा लिया है। दुपट्टे पर कढ़ाई का काम किया गया है। जो काफी सही लुक दे रहा है।इस तरह का सूट हर ओकेजन के लिए बेस्ट है।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक वेलवेट सूट
ब्लैक कलर के वेलवेट सूट में सजल की रंगत और खिल रही है। इस सूट पर सिल्वर थ्रेड का काम किया गया है। इस तरह का सूट वार्डरोब में जरूर रखना चाहिए।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्लू सूट
इस ब्लू सूट पर फ्लावर स्टाइल में कट लगाया गया है। सूट पर व्हाइट रेशम के धागे से कढ़ाई की गई है। दुपट्टा भी इसके साथ काफी खूबसूरती से जोड़ा गया है।
Image credits: Instagram
Hindi
मल्टीकलर सूट
मल्टीकलर अनारकली सूट में सजल क्यूट लुक दे रही हैं। भड़कीला लुक चाहिए तो आप इस तरह के चटक रंगों वाला अनारकली सूट रिक्रिएट कर सकती हैं।