Hindi

Sawan-भादों तक खिला रहेगा रंग-अंग, पहनें 10 Green Suit-Saree Design

Hindi

गोटा पट्टी वर्क प्लाजो सूट

हिना खान का प्लेन ग्रीन प्लाजो सूट और वर्क वाला दुपट्टा लुक सावन महीने के लिए परफेक्ट है। इसपर गोटा पट्टी वर्क किया गया है जो कि स्टाइल करने पर बहुत शानदार नजर आ रहा है।

Image credits: hina khan/instagram
Hindi

पोल्का प्रिंट ग्रीन साड़ी

पोल्का प्रिंट और बूटी वर्क सदाबहार साड़ी डिजाइंस है। इनका एक पीस हर औरत के वार्डरोब में जरूर होना चाहिए। ये आपको लीक से हटकर कमाल का लुक देते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

लाइट एंब्रायडरी गरारा सेट

इस तरह के लाइट एंब्रायडरी गरारा सेट काफी ओकेजन फ्रेंडली होते हैं। इनको आप पूजा-पाठ से लेकर कई मौकों पर पहनकर जा सकती हैं। इनका स्टाइल कभी पुराना नहीं होता है। 

Image credits: instagram
Hindi

एम्ब्रॉडयरी वर्क टिश्यू साड़ी

पैरेट ग्रीन कलर में यह एम्ब्रॉडयरी वाली टिश्यू साड़ी बहुत ही शानदार लग रही है। इसका फ्लोरल बॉर्डर और मैचिंग ब्लाउज इस सावन महीने में स्टाइल करने के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: instagram
Hindi

अंगरखा स्टाइल सलवार सूट

ट्रेंडी लुक के लिए आप इस तरह का अंगरखा स्टाइल सलवार सूट चुन सकती हैं जो कि आपको खूबसूरत लुक देगा। इसमें आप एंब्रायडरी, जरी वर्क और स्टोन वर्क डिजाइन चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन ग्रीन सिल्क साड़ी

सिल्क साड़ियां हर मौसम में एवरग्रीन रहती हैं। आप एंब्रायडरी की जगह पर सिंपल प्लेन ग्रीन सिल्क साड़ी चुन सकती हैं। इसका फैशन कभी नहीं जाएगा और ये सदाबहार लगेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

लूट फिट कुर्ता-पैंट

आप सावन के महीने में सुरभि ज्योति की तरह लूट फिट कुर्ता-पैंट भी पहन सकती हैं। उनका ये कॉलर वाला कुर्ता सेट कमाल लग रहा है। वहीं इसमें बैलून स्लीव्स की डिटेलिंग एक बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: surbhi jyori/instagram
Hindi

डुअल कलर शिफॉन साड़ी

अगर आपको फुल ग्रीन कलर पसंद नहीं है तो आपके लिए ऐसे डुअल कलर शिफॉन साड़ी लुक बेस्ट रहेंगे। इसमें आपको ब्लाउज के लिए 2 कलर ऑप्शन भी मिलेंगे और ये पहनने पर ग्लैमरस लगती है। 

Image credits: pinterest
Hindi

लखनवी थ्रेड वर्क कुर्ता-पैंट

आप सावन महीने में सोबर लुक के लिए भाग्यश्री के ग्रीन लखनवी थ्रेड वर्क कुर्ता-पैंट को ट्राई कर सकती हैं। ये आपके लुक को ब्यूटीफुल बना देगा।

Image credits: bhagyashree/instagram
Hindi

बनारसी सिल्क साड़ी

सावन पूजा के लिए मलाइका की लाइट ग्रीन कलर वाली ये बनारसी सिल्क साड़ी बेस्ट ऑप्शन है। इसे गजरा बन और गोल्डन झुमका के साथ पहनकर लुक में चार चांद लगाएं।

Image credits: malaika arora/instagram

27 में भी लगेंगी स्वीट 17! गली में पहनकर निकलें Avika Gor सी 7 साड़ी

नवरत्न हार के साथ ईशा अंबानी ने की ऐसी 'गलती', स्टाइल की हो गई किरकिरी

भैया उतारेंगे नजर, जब Raksha Bandhan पर पहनेंगी Sajal Ali सी 8 सूट

संस्कारी रंगत देख सास जाएगी पिघल, Sawan में पहनें Sonarika से 8 Suit