मानसून में ऑयली स्किन को इन 5 Tips की मदद से रखें खिला-खिला
Other Lifestyle Jul 02 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:storyblocks
Hindi
सामान्य स्किन भी बदलकर हो जाता है ऑयली
मानसून में हवा में बढ़ी हुई नमी के कारण कई लोगों का स्किन टाइप बदलकर ऑयली हो जाता है। जिनका ऑयली स्किन होता है वो तो परेशान रहते ही हैं।
Image credits: freepik
Hindi
मानसून में डल हो जाता है स्किन
मानसून में नमी के कारण स्किन पर बैक्टीरिया, पसीना, धूल जम जाती है। जो स्किन संक्रमण का कारण बन सकती है। तो चलिए बताते हैं कैसे अपने स्किन का ख्याल इस मौसम में रख सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
स्किन को साफ रखें
ऑयली स्किन के साथ-साथ नॉर्मल स्किन वालों को भी सौम्य क्लींजर से दिन में दो बार अपना चेहरा साफ करना चाहिए। यह आपकी त्वचा सेएक्स्ट्रा ऑयल, गंदगी और अशुद्धियां हटाने में मदद करेगा।
Image credits: freepik
Hindi
ठीक से एक्सफोलिएट करें
अपनी त्वचा को ठीक से एक्सफोलिएट करना जरूरी है। लेकिन इसे ज्यादा नहीं रगड़ें इससे एपिडर्मिस (ऊपरी परत) को भी नुकसान हो सकता है।
Image credits: pexels
Hindi
जेल बेस्ड सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें
मानसून में जेल बेस्ड सनस्क्रीन और नन कॉमेडोजेनिक सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए। ये आपकी स्किन को ऑयल फ्री रखेंगे और चिपचिपाहट पैदा नहीं होगी।
Image credits: storyblocks
Hindi
ब्लॉटिंग पेपर या टिशू पेपर साथ रखें
मानसून के दौरान हर समय अपने चेहरे को ब्लॉटिंग पेपर या टिशू से साफ करना चाहिए। चेहरे को बार-बार छूने से बचें। क्योंकि इससे बैक्टीरिया का ट्रांसफर होता है।
Image credits: freepik
Hindi
मेकअप छोड़ें
मानसून के मौसम में मेकअप से बचना चाहिए। प्रोडक्ट में मौजूद ऑयल स्किन को और भी ऑयली बनाते हैं। जरूरी हो तो ऑयल फ्री फाउंडेशन का इस्तेमाल करें।
Image credits: storyblocks
Hindi
अपनी स्किन को हाइड्रेट रखें
मानसून में ऑयली स्किन वालों को भी उसे हाइड्रेट रखने की जरूरत होती है। इसलिए ऑयल फ्री मॉइस्चराइज का इस्तेमाल करना चाहिए।