मानसून में हवा में बढ़ी हुई नमी के कारण कई लोगों का स्किन टाइप बदलकर ऑयली हो जाता है। जिनका ऑयली स्किन होता है वो तो परेशान रहते ही हैं।
मानसून में नमी के कारण स्किन पर बैक्टीरिया, पसीना, धूल जम जाती है। जो स्किन संक्रमण का कारण बन सकती है। तो चलिए बताते हैं कैसे अपने स्किन का ख्याल इस मौसम में रख सकते हैं।
ऑयली स्किन के साथ-साथ नॉर्मल स्किन वालों को भी सौम्य क्लींजर से दिन में दो बार अपना चेहरा साफ करना चाहिए। यह आपकी त्वचा सेएक्स्ट्रा ऑयल, गंदगी और अशुद्धियां हटाने में मदद करेगा।
अपनी त्वचा को ठीक से एक्सफोलिएट करना जरूरी है। लेकिन इसे ज्यादा नहीं रगड़ें इससे एपिडर्मिस (ऊपरी परत) को भी नुकसान हो सकता है।
मानसून में जेल बेस्ड सनस्क्रीन और नन कॉमेडोजेनिक सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए। ये आपकी स्किन को ऑयल फ्री रखेंगे और चिपचिपाहट पैदा नहीं होगी।
मानसून के दौरान हर समय अपने चेहरे को ब्लॉटिंग पेपर या टिशू से साफ करना चाहिए। चेहरे को बार-बार छूने से बचें। क्योंकि इससे बैक्टीरिया का ट्रांसफर होता है।
मानसून के मौसम में मेकअप से बचना चाहिए। प्रोडक्ट में मौजूद ऑयल स्किन को और भी ऑयली बनाते हैं। जरूरी हो तो ऑयल फ्री फाउंडेशन का इस्तेमाल करें।
मानसून में ऑयली स्किन वालों को भी उसे हाइड्रेट रखने की जरूरत होती है। इसलिए ऑयल फ्री मॉइस्चराइज का इस्तेमाल करना चाहिए।