Hindi

छोड़ी सिक्योर जॉब

करियर की इस भागदौड़ में एक महिला ने अपने सच्चे पैशन को चुना और वो अपनी एक सिक्योर जॉब छोड़कर पेशेवर फुलटाइम जलपरी बन गई।

Hindi

कभी थीं इंग्लिश टीचर

हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड की रहने वालीं मॉस ग्रीन की। जो कि पहले एक इंग्लिश शिक्षिका थीं। उन्होंने अपनी नौकरी छोड़कर सपने पूरा करने का साहसी निर्णय लिया।

Image credits: moss mermaid instagram
Hindi

बेहद खुश हैं मॉस

33 साल की मॉस ग्रीन ने बताया कि वह इससे पहले कभी खुश नहीं थीं। मूल रूप से टोरक्वे, डेवोन की रहने वालीं मॉस अंग्रेजी पढ़ाने के लिए 2016 में सिसिली में शिफ्ट हो गई थीं।

Image credits: moss mermaid instagram
Hindi

कैसे बनीं जलपरी

जलपरी बनने की बात तब जागी जब मॉस ने बीच पर एक आदमी को जलपरी ड्रेस में समुद्र से निकलते देखा। तभी उनको लगा कि वो जलपरी बनाना चाहती हैं जो कि एक बहुत अलग शौक था।

Image credits: moss mermaid instagram
Hindi

ऐसे मिली जॉब

मॉस ने जलपरी बनाने के लिए पूंछ पहनकर तैरना सीखा। यह शौक जल्द ही एक पेशेवर रास्ते में बदल गया जब उनको इंस्टाग्राम के माध्यम से इस क्षेत्र में नौकरी का अवसर मिला।

Image credits: moss mermaid instagram
Hindi

जलपरी की ट्रेनिंग

मॉस पेशेवर जलपरी प्रशिक्षण से गुजरी। उन्होंने पानी के अंदर सांस रोकना, गोता लगाना और विभिन्न करतब दिखाने का कौशल हासिल किया। इसे के बाद उन्होंने इसमें करियर बनाया। 

Image credits: moss mermaid instagram
Hindi

लिमिटेड कमाई

मॉस अब पहले जितनी कमाई तो नहीं कर पातीं लेकिन उनको इस आय से कोई आपत्ति नहीं है। क्योंकि मॉस खुश हैं और बस यही मायने रखता है। कौन जानता है कि भविष्य में क्या हो सकता है।

Image credits: moss mermaid instagram
Hindi

जलपरियों का काम

जलपरियां पर्यटकों को मरीन वर्ल्ड लाइफ के बारे में शिक्षित करने में अहम भूमिका निभाती हैं। साथ ही वो समुद्र तटों की स्वच्छता बनाए रखने के लिए के नियमों को लोगों तक पहुंचाती हैं।

Image Credits: moss mermaid instagram