सावन में भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए अर्पित करें ये 7 पूल
Other Lifestyle Jul 01 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:facebook
Hindi
पूजा में फूल चढ़ाने का है विशेष महत्व
पूजा के दौरान देवी-देवताओं पर फूल चढ़ाने का विशेष महत्व होता है। ऐसे में सावन में भगवान भोलेनाथ को खुश करने के लिए आप उन्हें कौन से फूल अर्पित कर सकते हैं, जानें...
Image credits: google
Hindi
लाल या सफेद आंकड़े के फूल
भगवान शिव को आंकड़े के फूल बहुत प्रिय है। कहते हैं इन फूलों को भगवान शिव को चढ़ाने से आपको मोक्ष की प्राप्ति होती है।
Image credits: google
Hindi
भगवान शिव को अर्पित करें चमेली के फूल
शिवपुराण में बताया गया है कि अगर कोई व्यक्ति वाहन खरीदना चाहता है, तो शिवलिंग पर चमेली के फूल चढ़ाएं। ऐसा करने से सुख और समृद्धि मिलती है।
Image credits: freepik
Hindi
बेल के फूल शिवजी को है प्रिय
बेलपत्र के अलावा भगवान भोलेनाथ को बेल के फूल भी अर्पित करने चाहिए। कहते हैं यह फूल चढ़ाने से एक अच्छा जीवन साथी मिलता है।
Image credits: facebook
Hindi
हरसिंगार के फूल
हरसिंगार के फूल भी भगवान शिव की पूजा में इस्तेमाल करने चाहिए, इससे सुख और संपत्ति में बढ़ोतरी होती है। साथ ही घर का वास्तु भी ठीक होता है।
Image credits: google
Hindi
भगवान शिव की पूजा में इस्तेमाल करें अलसी के फूल
शिवपुराण के अनुसार पूजा के दौरान अलसी के फूलों का भी काफी महत्व होता है। इसे भगवान शिव को चढ़ाने से पापों से मुक्ति मिलती है।
Image credits: freepik
Hindi
कनेर के फूल भोलेनाथ को चढ़ाएं
पीले रंग के कनेर के फूल भी भगवान शिव को अति प्रिय होते हैं। इसे चढ़ाने से भोले बाबा बहुत जल्दी खुश होते हैं।
Image credits: google
Hindi
शिवजी की पूजा में धतूरे के फूल का है विशेष महत्व
धतूरे के कांटेदार बीज तो भगवान शिव को चढ़ाए जाते हैं, लेकिन धतूरे के फूल भी भगवान शिव को सावन के दौरान अर्पित करने चाहिए। इससे वह सुख समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं।