Hindi

सिर्फ बेलपत्र ही नहीं भोलेनाथ को सावन में चढ़ा सकते है ये 8 पत्ते

Hindi

भगवान शिव को प्रिय है बेल पत्र

यह तो हम सभी जानते हैं कि भगवान शिव को बेलपत्र चढ़ाया जाता है, लेकिन बेलपत्र के अलावा उन्हें कई और पत्तियां अर्पित की जा सकती हैं आइए हम आपको बताते हैं...

Image credits: google
Hindi

भोलेनाथ को चढ़ाएं शमी के पत्ते

शमी के पत्ते भगवान शिव को बहुत प्रिय होते हैं। कहते हैं कि शमी के पत्ते शिवलिंग पर चढ़ाने से भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों को आशीर्वाद देते हैं।

Image credits: google
Hindi

अपामार्ग के पत्ते शिवलिंग पर चढ़ाएं

अपामार्ग के पत्ते भी भगवान शिव को अर्पित करना चाहिए, इसे चिरचिटा के पौधे के नाम से भी जाना जाता है। कहते हैं कि अपामार्ग के पत्ते चढ़ाने से सुख, शांति और समृद्धि आती है।

Image credits: google
Hindi

भोलेनाथ को अर्पित करें पीपल के पत्ते

सावन सोमवार के दिन भगवान शिव को पीपल के पत्ते चढ़ाने से सुख समृद्धि प्राप्त होती है। इतना ही नहीं सोमवती अमावस के दिन भी पीपल के पेड़ और शिवजी की पूजा करनी चाहिए।

Image credits: google
Hindi

धतूरे के पत्ते भगवान शिव को चढ़ाएं

धतूरे के फल के अलावा इसके पत्ते भी भगवान शिव को अर्पित किए जा सकते हैं। अगर आपके पास धतूरे का फल नहीं है तो इसकी जगह आप भोलेनाथ को इसके पत्ते या फूल भी अर्पित कर सकते हैं।

Image credits: google
Hindi

भांग की पत्तियां भगवान शिव को है प्रिय

भगवान शिव को सावन में भांग के बीज के अलावा इसके पत्ते भी चढ़ाए जा सकते हैं। सावन में भगवान शिव को भांग अर्पित करने का विशेष महत्व होता है।

Image credits: freepik
Hindi

भोलेनाथ को दूर्वा चढ़ाने से दूर होते हैं सारे दुख

गणेश जी की तरह ही भगवान शिव को दूर्वा यानी कि दूव की घास चढ़ाने का विशेष महत्व है। कहते हैं कि यह अमृत के समान होती है और इससे लंबी आयु मिलती है।

Image credits: google
Hindi

बांस के पत्ते भी शिवजी को चढ़ाएं

मान्यताओं के अनुसार, संतान सुख के लिए भगवान शिव की पूजा के दौरान बांस के पत्ते अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से भगवान शिव अपने भक्तों पर असीम कृपा बरसाते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

शिवजी को चढ़ाएं आक के पत्ते

आक या आंकड़े के पत्ते भी शिवजी को चढ़ा सकते हैं। इसके लिए 7, 9, 11 या 21 पत्तियों पर चंदन से इस पर सीताराम लिखें और शिवजी को अर्पित करें।

Image Credits: google