Hindi

काजोल के 10 साड़ी लुक्स से सावन में लगाएं खूबसूरती का तड़का

Hindi

बनारसी सिल्क साड़ी

लेमन ग्रीन कलर की बनारसी सिल्क साड़ी में काजोल की खूबसूरती की जितनी तारीफ की जाए कम है। स्लीवलेस ब्लाउज में वो कयामत ढाह रही हैं।

Image credits: kajol Instagram
Hindi

ग्रीन ऑर्गेजा साड़ी

ग्रीन ऑर्गेजा साड़ी में काजोल बहुत ही सुंदर लग रही हैं। गले में नेकलेस और न्यूड मेकअप के साथ उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड फ्रिल साड़ी

काजोल रेड कलर की खूबसूरत फ्रिल वाली साड़ी में काफी एलिगेंट लुक दे रही हैं। सावन के सोमवारी के लिए इस तरह की साड़ी का चुनाव कर सकती हैं।

Image credits: kajol Instagram
Hindi

सीक्वेंस साड़ी में काजोल

काजोल इस खूबसूरत गॉजियस साड़ी में काफी ब्‍यूटी‍फुल लग रही हैं। व्हाइट कलर की सीक्वेंस वर्क साड़ी के साथ अदाकारा ने ब्‍लैक बैकलेस ब्‍लाउज के साथ आकर्षक लुक दिया है।

Image credits: kajol Instagram
Hindi

ऑर्गेजा साड़ी में काजोल

व्हाइट कलर की ऑर्गेजा साड़ी में काजोल बेहद खूबसूरत लग रही हैं।डीप नेक ब्लाउज उनके स्टाइल को बढ़ा रहा है। साड़ी के साथ अदाकारा ने रेड कलर की बिंदी लगाकर लुक को पूरा किया है।

Image credits: kajol Instagram
Hindi

पिंक रफल साड़ी

पिंक कलर के रफल साड़ी में काजोल काफी स्टाइलिस लुक दे रही हैं। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ ही कुंदन का लेयर्ड नेकपीस मैच किया है।

Image credits: kajol Instagram
Hindi

ब्लैक कलर की साड़ी और स्लीवेस ब्लाउज

ब्लैक कलर की साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में काजोल काफी हसीन लग रही हैं। ब्लैक साड़ी पर लाल रंग का बॉर्डर बना है। इसके साथ अदाकारा ने लाल लिपस्टिक लगाकर कयामत ढाह रही हैं।

Image credits: kajol Instagram
Hindi

डीप रेड साड़ी

डीप रेड कलर की ये साड़ी काजोल की खूबसूरती में चार-चांद लगा रही है।अदाकारा ने नेटेड स्लीव्स वाले प्लंजिंग, बैकलेस नेकलाइन ब्लाउज के साथ स्टाइल किया।

Image credits: kajol Instagram
Hindi

मैरुन-ब्लैक साड़ी

काजोल मैरुन-ब्लैक मिक्स साटन साड़ी में काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं। न्यूड लिपस्टिक और लाइट मेकअप के जरिए उन्होंने लुक को कंप्लीट किया है।

Image credits: kajol Instagram
Hindi

पिंक रेडी टू वियर साड़ी

काजोल पिंक कलर के डिजाइनर रेडी टू वियर साड़ी में काफी हॉट लुक दे रही हैं। उन्होंने मैचिंग लिपस्टिक के साथ ग्लोइंग मेकअप कर रखा है।

Image credits: kajol Instagram
Hindi

ब्राउन सीक्वेंस साड़ी

ब्राउन कलर के सीक्वेंस साड़ी में काजोल अपनी स्माइल से फैंस को दीवाना बना रही हैं। इस तरह की साड़ी किसी भी ओकेजन के लिए परफेक्ट है। 

Image credits: kajol Instagram

सावन महीने में पैदा हुई लाडली तो उसे दें भगवान शिव के ये 10 नाम

वजन कम करने के बाद शहनाज गिल क्यूट से हो गई HOT, देखें फोटोज

गुरुवार को पहनें Rupali Ganguly की ये 10 पीली साड़ियां

ईद लुक के लिए ट्राई करें Hina Khan के 10 Lip Shades