Hindi

वजन कम करने के बाद शहनाज गिल क्यूट से हो गई HOT, देखें फोटोज

Hindi

शहनाज गिल ने किया वेट लॉस

बिग बॉस 13 में शहनाज गिल काफी हेल्दी और क्यूट थी। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने 12 किलो वजन कम किया। 67 किलो की अदाकारा अब 55 किलो की हैं।

Image credits: shehnaaz gill Instagram
Hindi

शहनाज गिल वेट लॉस सीक्रेट

शहनाज गिल ने बताया कि वो ना तो जिम में पसीना बहाकर और ना ही डाइटिंग करके वजन कम किया। बल्कि आइसक्रीम, नॉनवेज और चॉकलेट खाना छोड़ दिया।

Image credits: shehnaaz gill Instagram
Hindi

खाने की मात्रा सीमित कर दीं

शहनाज गिल ने कहा कि उन्होंने खाने की मात्रा को सीमित कर दिया। दो रोटी की भूख थी तो एक रोटी खाई।अपने भोजन में वैराइटी नहीं रखी। दोपहर में दाल रोटी खाई तो रात में भी वहीं खाती थीं।

Image credits: shehnaaz gill Instagram
Hindi

सुबह की शुरुआत ऐसे करती हैं शहनाज

शहनाज सुबह में एप्पल विनेगर और गर्म पानी के सात करती हैं। इसके बाद ग्रीन टी पीती हैं। ब्रेकफास्ट में स्प्राउट्स, डोसा और मेथी के परांठे खाती हैं।

Image credits: shehnaaz gill Instagram
Hindi

लंच सिंपल होता है शहनाज का

शहनाज बताती हैं कि वो दोपहर में एक गिलास नारियल पानी लेती हैं। इसके बाद 1 रोटी मूंग के दाल के साथ खाती हैं। स्नैक में ग्रीन टी, सूखे मेवे और बिना नमक वाले मखाने खाती हैं।

Image credits: shehnaaz gill Instagram
Hindi

डिनर कैसा होता है शहनाज का

डिनर भी लंच की तरह ही होता है। दाल और रोटी खाकर वो सोती हैं। वो सोने से 2-3 घंटे पहले अपना डिनर खत्म कर लेती हैं। दिन भर में दो से तीन लीटर पानी शहनाज पीती हैं।

Image credits: shehnaaz gill Instagram
Hindi

नहीं घटाना चाहती थी वजन

शहनाज गिल बताती हैं कि वो वजन घटाने के पक्ष में नहीं थी। लेकिन जब उन्हें आकर्षक ऑफर मिलने लगा तो वेट लॉस का फैसला किया। वेट कम करना इतना मुश्किल नहीं है। ठान लें तो यह काम करेगा।

Image credits: shehnaaz gill Instagram
Hindi

कमबैक रहा शानदार

शहनाज गिल ने जब कमबैक किया तो हर कोई उन्हें देखकर दंग रह गया। क्यूट सी अदाकारा हॉट और सेक्सी रूप ले ली थीं। 

Image credits: shehnaaz gill Instagram
Hindi

वेस्टर्न ड्रेस में लगती हैं काफी HOT

शहनाज गिल वेस्टर्न आउटफिट में आए दिन इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करती हैं। जिसमें वो गजब की लगती हैं। फैंस उनकी तस्वीरों को देखकर आहें भरते हैं।

Image credits: shehnaaz gill Instagram
Hindi

सलमान के साथ नजर चुकी हैं मूवी में

शहनाज गिल सलमान खान की मूवी ‘किसी की जान किसी का भाई’ के साथ नजर आ चुकी हैं। पंजाब की कैटरीना अब पूरे भारत की धड़कन बन चुकी हैं।

Image credits: shehnaaz gill Instagram
Hindi

देसी वाइब्स से मचा रही तहलका

शहनाज गिल ‘देसी वाइब्स शो’ में सेलेब्स का इंटरव्यू करती नजर आती हैं। वो काफी मजेदार तरीके से उनसे सवाल जवाब करती हैं।

Image credits: shehnaaz gill Instagram
Hindi

जीवन में आगे बढ़ रही हैं शहनाज गिल

बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला को दिल दे बैठने वाली शहनाज गिल उनके जाने के बाद अब मूवऑन कर रही हैं। 

Image credits: shehnaaz gill Instagram

गुरुवार को पहनें Rupali Ganguly की ये 10 पीली साड़ियां

ईद लुक के लिए ट्राई करें Hina Khan के 10 Lip Shades

1649 करोड़ के घर में रहती है 24 साल की लड़की, जी रही लग्जरी लाइफ

इन 9 स्टेप को फॉलो करके मानसून में पा सकते हैं झंझट फ्री बाल