Hindi

रॉयल लुक

IAS टीना डाबी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। टीना खूबसूरत होने के साथ बेहद स्टाइलिश भी हैं। जैसे इस रॉयल ब्लू लहंगे में टीना बला की खूबसूरत लग रही हैं।

Hindi

जयपुरी लहंगा

टीना अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अक्सर अपनी फोटोज शेयर करती हैं। उनके सभी लुक्स काफी एलिगेंट होते हैं। इस पिंक जयपुरी लहंगे में टीना किसी बॉलीवुड अदाकारा ने कम नहीं दिख रही हैं।

Image credits: Tina Dabi instagram
Hindi

कॉटन सूट

टीना डाबी इस लुक में बेहद प्यारी लग रही हैं। चेहरे पर बड़ी सी स्माइल उनके लुक को और खूबसूरत बना रही है। उनका ये कॉटन यलो सूट कमाल का है और इस पर उन्होंने बालों को खुला रखा है।

Image credits: Tina Dabi instagram
Hindi

बॉर्डर लाइन साड़ी

टीना रेड कलर की इस बॉर्डर लाइन साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। इस लुक को लाइट ज्वेलरी के साथ उन्होंने कंप्लीट किया है। 

Image credits: Tina Dabi instagram
Hindi

प्रिंटेड सूट

कुछ समय पहले टीना ने यह ब्लू प्रिंटेड सूट पहना था। वैसे तो ये सूट बेहद सिंपल सा था। पर इस लुक को उन्होंने एक्सपेंसिव हैंग बैग से साथ स्टनिंग बना दिया।

Image credits: Tina Dabi instagram
Hindi

सिल्क साड़ी

टीना इस तस्वीर में वाकई बहुत ही अमेजिंग दिख रही है। उन्होंने क्रीम कलर की सिल्क साड़ी को मैचिंग ब्लाउज के साथ कैरी किया था। लाइट मेकअप और ज्वैलरी डीशेंट लुक दे रही है।

Image credits: Tina Dabi instagram
Hindi

सटल लुक

टीना डाबी का ये लुक काफी सटल है। इसमें उन्होंने बहुत ही शानदार सूट पहना हुआ है। वहीं उनके मैचिंग झुमके सबका दिल चुरा रहे हैं। 

Image credits: Tina Dabi instagram
Hindi

महरून लहंगा

टीना ने अपने रिसेप्शन में महरून रंग का लहंगा पहना था।, जो उनके लुक को और खूबसूरत बना रहा था। इससे साथ उन्होंने बालों को कर्ल कर जूड़ा बनाया था।

Image credits: Tina Dabi instagram
Hindi

फंक्शन लुक

एक वेडिंग फंक्शन के लिए टीना डाबी का लुक बहुत ही सुंदर है। इसे उन्होंने ओपन दुपट्टा के साथ इंहेंस किया है। साथ ही ओपन हेयर और बिंदी के साथ लुक पूरा किया है।

Image credits: Tina Dabi instagram
Hindi

ऑफिस लुक

टीना ऑफिस की फोटोज को अक्सर शेयर करती रहती हैं। वो बेहद सिंपल लुक में ऑफिस जाती हैं। उन्हें ऑफिस में अक्सर सूट पहने देखा जाता है।

Image credits: Tina Dabi instagram

यहां सुंदर दिखने के लिए चेहरे पर लगाई जाती है चिड़िया की पॉट्टी

काजोल के 10 साड़ी लुक्स से सावन में लगाएं खूबसूरती का तड़का

सावन महीने में पैदा हुई लाडली तो उसे दें भगवान शिव के ये 10 नाम

वजन कम करने के बाद शहनाज गिल क्यूट से हो गई HOT, देखें फोटोज