मानसून में कलरफुल शूज आपके आउटफिट को स्टाइलिश और प्लेफुल बनाते हैं। आप अवनीत की तरह मसटर्ड बूट्स खरीद सकती हैं जो कि मानसून के बाद आपको विंटर्स में भी बहुत काम आएंगे।
अगर आपके कलेक्शन में वाइट बूट्स नहीं है तो फिर आप बहुत पीछे हैं। क्योंकि वाइट शूज हर आउटफिट के साथ कमाल लगते हैं। आप मानसून में वाइट शूज का फैब्रिक देखकर ही ध्यान से इसे खरीदें।
अवनीत कौर के ये लो हाइट बूट्स बहुत ही बॉसी लुक दे रहे हैं। आप इसे कैजुअल, वेस्टर्न और यहां तक कि ऑफिस में भी कैरी कर सकती हैं। ध्यान रखें कि इसका फैब्रिक हार्ड चूज करें।
रेट्रो लुक भला किसे नहीं पसंद। हाई फैशन और रेट्रो लुक का कोलैबरेशन अवनीत को क्लासी लुक दे रहा है। आप भी ऐसे प्रिंटेड शूज खास मानसून में ट्राई कर सकती हैं। ये कम गंदे होते हैं।
अगर आप ज्यादा हाई हील्स और लेंथ पर नहीं जाना चाहती हैं तो अवनीत के ये बूट्स आपकी पसंद बन सकते हैं। क्योंकि ये बहुत ही ईजी टू वियर और डैली वियर हैं।
आजकल मार्केट में लैदर जैसा लुक देने वाले कई शूज अवेलेबल हैं। आप अवनीत की तरह ऐसे हाई लेंथ ब्लैक बूट्स ट्राई कर सकती हैं। ये आपके हर आउटफिट के लुक को इंहेंस करेगा।
अगेन अवनीत का ये फंकी चैरी रेड शूज बहुत बोल्ड चॉइस है। आप अगर फैशन के साथ ढेर सारा एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं तो मानसून में इस तरह के कलर के शूज जरूर ट्राई करें।
अगर आप ऐसे शूज की तलाश में हैं जो बारिश में कम गंदे हों तो तस्वीर में दिख रहा ये शूज बेहतर ऑप्शन है। डार्क शेड में होने की वजह से कमाल का लुक भी देता है।
अवनीत कौर की चॉइस हमेशा से क्लासी रही है। उनका ये जेबरा शूज हर लड़की को पसंद आने वाला पीस है। अगर आपका बजट ठीक-ठाक है तो आप इसे भी खरीद सकती हैं।
मानना पड़ेगा अवनीत कौर की फैशन चॉइस का कोई मुकाबला नहीं है। आप अगर ब्लैक कलर के शूज पहनकर थक चुकी हैं तो ये ब्राउन शूज हर ड्रेस के साथ जाने वाला पीस है।