Hindi

Working Moms के लिए परफेक्ट है सुष्मिता सेन की ये 10 स्टाइलिश लुक

Hindi

सुष्मिता सेन ब्लैक ड्रेस में

अगर आप वर्किंग है और कुछ स्टाइलिश ड्रेस पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके की बॉडीकॉन कोल्ड शोल्डर लॉन्ग ड्रेस एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है।

Image credits: Instagram
Hindi

सुष्मिता सेन का लेदर डेनिम लुक

रूटीन लाइफ में वर्किंग मदर्स इस तरह की लेदर जेगिंग्स ब्लैक लूज टॉप के साथ कैरी कर सकती हैं। यह बहुत ही स्टनिंग लुक आपको दे सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

सुष्मिता सेन का साड़ी लुक

वर्किंग मॉम्स बहुत हैवी साड़ी नहीं कैरी कर पाती हैं, इसलिए आप सुष्मिता सेन से इंस्पिरेशन लेकर इस तरह की ब्लू और व्हाइट लहरिया साड़ी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सुष्मिता सेन का डेनिम लुक

ब्लू डेनिम के ऊपर टॉप और जैकेट एक परफेक्ट वर्किंग वूमेन लुक है, जिसे आप कहीं भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सुष्मिता सेन की स्टाइलिश फोटो

इस तरीके का फ्लेयर्ड लूज पैंट ओवरसाइज टॉप के साथ बहुत स्टनिंग लगता है। आप भी सुष्मिता सेन के इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सुष्मिता सेन का शिमरी ड्रेस लुक

किसी भी नाइट पार्टी में वर्किंग मॉम्स इस तरह की बॉडीकॉन फिश कट ड्रेस कैरी कर सकती हैं। इसके साथ एलीगेंट नेकलेस और ब्रेसलेट पहनकर अपने लुक को एन्हांस करें।

Image credits: Instagram
Hindi

सुष्मिता सेन का को-ओर्ड सूट लुक

को-ओर्ड सूट इन दिनों काफी चलन में है। ऐसे में सुष्मिता सेन के इस लुक को आप ट्राई कर सकते हैं। जिसमें वो व्हाइट कलर का को-ओर्ड सूट पहने नजर आ रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वेलवेट सूट में नजर आईं सुष्मिता सेन

हाल ही में एक इवेंट के दौरान सुष्मिता सेन ब्लैक कलर का स्टाइलिश वेलवेट सूट पहनी नजर आई थीं। इसके साथ उन्हें वेट हेयर लुक ट्राई किया हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक साड़ी में दिलकश दिखीं सुष्मिता सेन

वर्किंग मॉम्स को किसी पार्टी में जाना है और कुछ एथनिक पहनना हैं, तो इस तरीके की ब्लैक साड़ी स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहनें और हैवी चोकर सेट पहनकर लुक पूरा करें।

Image credits: Instagram

Modern Mothers श्वेता तिवारी के 10 लुक्स से ले सकती हैं इंस्पिरेशन

ट्विटर की होने वाली नई CEO लिंडा याकारिनो हैं बेहद सेक्सी, देखें फोटोज

Elon Musk की सफलता का राज, नींद और डाइट में है 'छुपा'

बॉडीकॉन ड्रेस में दिखाना है सेक्सी, अनुष्का के इन लुक्स को करें ट्राई