Hindi

ताने नहीं तारीफ करेगी सास ! चुनें सान्या मल्होत्रा से Fancy Blouse

Hindi

सान्या मल्होत्रा ब्लाउज लुक्स

Mrs. मूवी से दर्शकों में दिलों में राज करने वाली सान्या मल्होत्रा का फैशन भी कमाल का है। साड़ी से सूट तक वह सलीके से कैरी करते हैं। हम आपके लिए एक्ट्रेस क ब्लाउज कलेक्शन लाये हैं।

Image credits: facebook
Hindi

वी नेक एंब्रॉयडरी ब्लाउज

बॉर्डर वर्क सफेद साड़ी को कंट्रास्ट लुक संग कैरी करते हुए सान्या ने एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहना है। जहां नेक डीप रखा गया है। आप पार्टी वियर ब्लाउज की तलाश में हैं तो रेडीमेड इसे खरीदें।

Image credits: facebook
Hindi

क्रिस-क्रॉस नेक ब्लाउज

क्रिस-क्रॉस नेक ब्लाउज सोबर-भारी दोनों के साथ बोल्ड लुक देते हैं। पार्टी में मॉर्डन और स्टाइलिश दिखना है तो इसे चुनें। ऐसे ब्लाउज टेलर भैया से जबभी सिलवाएं फैब्रिक मोटा रखें।

Image credits: facebook
Hindi

हॉल्टर नेक बैकलेस ब्लाउज

हॉल्टर नेक ब्लाउज की बात ही निराली है। ये ग्लैमरस लुक देने के साथ ब्रेस्ट को फीटिंग भी कमाल देते हैं। आप रिवीलिंग अवतार पसंद करती हैं तो ऐसा ब्लाउज लहंगा-साड़ी किसी संग भी सिलवाएं।

Image credits: facebook
Hindi

स्क्वायर कट ब्लाउज विद ट्रेंडी स्लीव

पिंक सीक्वेन साड़ी को कंट्रास्ट लुक से जोड़ते हुए सान्या का स्क्वायर कट ब्लाउज सेसी लुक के लिए बेस्ट है। जहां क्लीवेज फ्लॉन्ट करते हुए स्ट्रिप लेयरी रखी है। आप भी इसे चुन सकती हैं।

Image credits: facebook
Hindi

पान शेप ब्लाउज डिजाइन

ट्रेडिशन+मॉर्डन लुक का बेस्ट कॉम्बों ये पान शेप ब्लाउज है। जहां गला डीप रखते हुए शोल्डर ब्रॉड रखे गए हैं। चौड़े कंधों को परफेक्ट डिजाइन देने के लिए ये ब्लाउज बेस्ट है। 

Image credits: facebook
Hindi

डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज

कुछ सोबर लेकिन फैशनेबल चाहिए तो थ्रेड वर्क पर ऐसी स्लीवलेस ब्लाउज सिलवाएं। यहां गले को स्क्वायर में काटते हुए नेकलाइन डीप रखी गई है। आप चाहे तो क्लीवेज एडजेस्ट करा सकती हैं।

Image credits: facebook

डटे रहेंगे रिश्तेदार, Drawing Room में लगाएं इन 8 क्लासी कलर के Sofa

सलवार-चूड़ीदार की टेंशन खत्म, करीना कपूर की तरह वियर करें कुर्ती ड्रेस

मोहल्ले की सखियां देख जल जाएंगी, जब स्टाइल करेंगी पत्रलेखा सी साड़ी

सैयां नहीं करेंगे आंख-मिचोली, तन पर डालें तो पत्रलेखा से लहंगा-चोली